सिंगरौली जिले में इन दिनों धड़ल्ले से चल रहा अवैध रेत का व्यापार प्रशासन एवं माइनिंग विभाग के नाक के नीचे नदियों का सीना किया जा रहा छल्ली प्रशासन एवं माइनिंग विभाग को भनक तक नहीं गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिला मुख्यालय के महज कुछ ही दूर स्थित बदौरा चौकी अंतर्गत रजमिलान क्षेत्र ग्राम पंचायत में नदियों से जेसीबी मशीन लगा बड़े-बड़े हाइड्रा डंपर लगाकर अवैध रेत का व्यापार किया जा रहा ग्राम पंचायत क्षेत्र रजमिलान के स्थानीय लोगों के द्वारा बताया जाता है कि यहां के हर नदी से अवैध रेत का व्यापार किया जाता है बिना किसी रॉयल्टी बिना किसी अनुमति के नदियों का सीना किया जा रहा छल्ली गर्रा नदी मयार नदी हर नदियों का सीना छल्ली किया जा रहा लेकिन प्रशासन की कोई कार्यवाही नजर अब तक नहीं दिखाई पड़ रही ऐसा लगता है जैसे प्रशासन एवं माइनिंग विभाग की मिलीभगत से यह सब कारोबार चल रहा.
माइनिंग विभाग एवं प्रशासन के नाक के नीचे नदियों का सीना किया जा रहा छल्ली-आंचलिक ख़बरें-अजय शर्मा
