सिंगरौली 14 जनवरी 2020 को रात्रि में 10 वर्ष पुराने कैंप के लगे मोटर 1HP कुएं में जो रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी को अंजाम दिया गया युवक कुलदीप पांडे पिता स्वर्गीय नर्मदा प्रसाद पांडे ग्राम दसौती थाना नवानगर अंतर्गत आते हैं इनके द्वारा बताया गया कि मेरे घर से कुआं 50 मीटर की दूरी पर है 10 वर्ष पुराने कंपनी कैंप का मोटर है जो रात्रि में 14 जनवरी 2020 को अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया जिसका लिखित रिपोर्ट नवानगर थाने में दर्ज है

