झुंझुनूं। शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल के नेतृत्व में शुक्रवार को प्रात: 10.30 बजे झुंझुनूं के रेलवे स्टेशन पर उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश को 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जायेगा।
समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि महाप्रबंधक के स्टेशन पहुंचने पर समिति की ओर से उनका स्वागत एवं अभिनन्दन करने के बाद उन्हें झुंझुनूं एवं सीकर में रेलवे सुविधाओं के विस्तार की मांगों का 11 सूत्री ज्ञापन सौंपा जायेगा। ज्ञापन में प्रमुख रूप से प्रस्तावित हिसार-मुंबई सैन्ट्रल दूरंतो एसी एक्सप्रेस ट्रेन में द्वितीय श्रेणी शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी सीटिंग के डिब्बे लगाने, दिल्ली में हावड़ा, हैदराबाद, कामाख्या, पूरी व अन्य शहरों से आने वाली ट्रेनें, जो पूरे दिन दिल्ली के यार्ड में खड़ी रहकर शाम को या रात्रि को उक्त शहरों की ओर प्रस्थान करती है, उनका विस्तार सीकर रेलवे जंक्शन तक करने तथा जयपुर में जो ट्रेनें दिनभर यार्ड में खड़ी रहती है और शाम या रात्रि को प्रस्थान करती है, उनका विस्तार लोहारू तक करने, झुंझुनूं जिले के नूआं, रतन शहर तथा बिसाऊ के रेलवे स्टेशनों पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव शुरू करने, जयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला तक सप्ताह में तीन दिन चल रही सैनिक एक्सप्रेस को नियमित करके इसका विस्तार हरिद्वार तक करने, बांद्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर अरावली एक्सप्रेस ट्रेन को तीन दिन सीकर-झुंझुनूं-लोहारू के रास्ते संचालित करने तथा प्रस्तावित बीकानेर-जयपुर न्यू इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन को तीन दिन लोहारू-झुंझुनूं-सीकर के रास्ते संचालित करने की मांग की जायेगी।
शेखावाटी रेल विकास संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक को सौंपेगा ज्ञापन-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Leave a Comment Leave a Comment