किशनगंज। शहर के खगड़ा स्थित राजद कार्यालय में राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम का मंगलवार को अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह के दौरान सरवर आलम ने कहा कि किशनगंज में एआइएमआइएम से नहीं भाजपा और आरएसएस से चुनौती है। गत विधानसभा उपचुनाव में परिस्थितिवश एक सीट मिल गया लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में एआइएमआइएम का कोई वजूद किशनगंज में नहीं रहेगा। किशनगंज में हमेशा से भाजपा से लड़ाई है। उन्होंने कहा कि हम चारों विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए पार्टी को प्रस्ताव भेजेंगे। सीटों को लेकर पार्टी का जो फैसला होगा, उसे हम स्वीकार करेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है, जिम्मेदारियों को निभाते हुए सबको साथ लेकर चलूंगा। उन्होंने कहा कि कमेटी का विस्तार कर ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी से जोड़ना प्राथमिकता है। प्रत्येक बूथ तक तक कार्यकर्ता बनाने व युवाओं को पार्टी से जोड़ने के लिए अधिकाधिक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने बताया की राजद समाज के सभी तबके के लोगो को साथ में लेकर चलने वाली पार्टी हैं। इस दौरान अभिनंदन समारोह में राजद वरिष्ठ नेता उस्मान गनी, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष शकील अहमद हुसैन, नगर जिलाध्यक्ष शाजिद हुसैन, प्रमोद कुमार उर्फ पप्पू, सद्दाम हुसैन, मसकुर अख्तर, मो. महबूब आलम आदि ने नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सरवर आलम को फूल-माला पहना कर बधाई दी।
एआइएमआइएम नहीं भाजपा व आरएसएस है चुनौती : सरवर आलम-आंचलिक ख़बरें-नरोत्तम भारती(चन्दन झा)
