बीपीआर कंपनी के अधिकारी पर अचानक हुआ हमला-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
3 Min Read
maxresdefault 40

सिंगरौली जिले से आ रही अब तक की बड़ी खबर सिंगरौली के सटे सीमा वर्ती क्षेत्र शक्तिनगर में कार्य कर रही बीपीआर कंपनी के अधिकारी पर अचानक हुआ हमला।।

सिंगरौली से सटे हुए सीमावर्ती क्षेत्र शक्तिनगर में कार्य कर रही विपीआर कंपनी के अधिकारी को किसी बात को लेकर वहीं के निवासी दिव्यांशु मिश्रा के द्वारा स्कॉर्पियो से आ रहे अधिकारी को लाठी-डंडे के सहारे रास्ता रोककर गाड़ी रुकवाया गया, एवं उक्त व्यक्ति ने कंपनी के अधिकारी को धमकियां देते हुए मारने लगा।
वही घटना के तुरंत बाद शक्तिनगर थाने में एफ आई आर करवाया गया . जानकारी के अनुसार दिनांक 3/2/2020 को दिव्यांशु मिश्रा ने अपने साथियों के साथ 10:30 बजे कंपनी गेट को जाम कर दिया एवं कंपनी के अधिकारियों को देख लेने की धमकी दी।कंपनी के कर्मचारियों द्वारा समझाने के बाद दिव्यांशु अधिकारी को खदान से बाहर देख लेने की धमकी देकर चला जाता है।
इसके पश्चात दोपहर लगभग 12:00 से 1:00 के बीच में खदान से बाहर जाते वक्त अधिकारी की गाड़ी बैरियर से निकलते ही दिव्यांशु मिश्रा अपने साथियों के साथ लाठी दिखाकर गाड़ी को रुकवाया उक्त गाड़ी नंबर up-64-AK-8761 को रुकवा कर ड्राइवर का गेट खोल कर धमकी दी कि 2 दिन के अंदर मेरे आदमियों को नौकरी नहीं मिली तो जान गवाना पड़ सकता है!
इतना होने के बाद अधिकारी के द्वारा थाने में लिखित रिपोर्ट देकर उसमें बताया गया कि मेरी तबीयत खराब हो गई है हमारा बीपी लेवल कम हो गया है एवं मानसिक रूप से मै पीड़ित हो गया हूं, आगे से यदि मेरे या मेरी कंपनी के साथ कोई भी घटना घटित होती है तो उसका पूरा जिम्मेदार दिव्यांशु मिश्रा एवं उनके साथियों को माना जाए.
वही स्थानीय पुलिस प्रशासन शक्तिनगर सोनभद्र थाना प्रभारी ने अधिकारी को सांत्वना देते हुए उक्त मामले में तत्कालीन कार्यवाही हेतु आश्वासन दीए।
कंपनी के अधिकारियों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का कहीं ना कहीं कारण यह कंपनी के अधिकारी जी माने जा सकते हैं क्योंकि आए दिन बड़े नेताओं एवं दलालों के जरिए हजारों रुपए लेकर कंपनी में आदमियों को रखवाने का कार्य यही अधिकारी करवा रहे हैं। जिससे एक मोटी रकम दलाल नेता व अधिकारी मिलकर बंदर बाँट करते हैं।
वही कंपनी प्रबंधन में आए दिन कई बड़े नेता दबंग एवं विस्थापित लोग नौकरी में अपने आदमियों को रखवाने हेतु सालों से दबाव बनाते आ रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment