बरेली। भुता थाना क्षेत्र में बीसलपुर रोड पर हुए भीषण सड़क दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों समेतआठ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रक और वैन टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए।और शवों के ढेर लग गए।हादसा होते ही इलाके में हड़कंप मच गया।मरने वालों के परिवारों में कोहराम मच गया।
भारी मशक़्क़त के बाद घायलों और शवों को निकाला गया। हादसे की सूचना पर डीएम और एसएसपी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुँच गए।