सुपौल में बने शाहीन बाग के सातवे दिन के धरने पर कांग्रेसी युवा नेता लक्ष्मण कुमार झा ने पहुंचकर धरने को समर्थन देते हुए इस काले कानून का पुरजोर विरोध किया लक्ष्मण झा ने कहा काला कानून किसी समुदाय विशेष का नहीं है इस कानून से दलित महादलित और अल्पसंख्यक वर्ग के साथ-साथ वह लोग भी प्रभावित होंगे जिनके बापदादा साक्षरता नहीं होगी और दस्तावेज की कमी होगी ।उन्होंने कहा कि हमारा देश एक धर्मनिरपेक्ष देश है इस में भेदभाव की राजनीति ठीक नही ।और जमकर केंद्र सरकार पर हमला किया