नगर पचांयत सिरसा में जाँच शिविर का आयाेजन किया गया । नवीन प्राथमिक केन्द्र सिरसा मे मरीजाे के जाचँ के लिए यू.पी सरकार ने अभियान चलाकर ग्रामीण स्तर पर मरीजाे की देखभाल करने की दावा कर रही है।सिरसा मे सी.एम.आे. जी.एस.बाजपेयी आैर सी.एच.सी.अधीच्छक डा.शैलेश पाण्डेय डाक्टर वाई.पी.सिंह उरुवा ब्लाक की सभी आँगनबाड़ी एवं सहायिका एवं आशा द्वारा जाँच एवं दवा का वितरण किया गया।
मुख्यमंन्त्री अराेग्य स्वास्थ्य मेला का जाँच शिविर-आँचलिक ख़बरें-राम कैलाश कनाैजिया
