–पिपरा थाना क्षेत्र के बेलही गांव में देर रात सेवानिवृत दरोगा समोल कांत झा के घर डकैतों ने धावा बोल दिया और विरोध करने पर डकैतों ने रिटायर दरोगा को गोली मार दिया जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया ,बताया जाता है कि गोली लगने से समोल कांत झा की हालत गंभीर है जिसे सदर अस्पताल से रेफर कर दिया है।बताया जाता है कि दस की संख्यां में डकैत आया था और इस दौरान घर मे रखे जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया ।घटना के बाद गांव में दहशत का आलम है।
जानकारी मिलते ही पिपरा पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
सुपाल बिहार से की रिपोर्ट ..
बाइट –।