शिक्षकों का 17 तारीख से हड़ताल जारी-आंचलिक ख़बरें-परवेज आलम

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 17

-मुज़फ़्फ़रपुर के मड़वन प्रखंड के बी आर सी के सभी शिक्षक समान काम का समान वेतन तथा राज्य कर्मी के दर्जे की मांग को लेकर 17 तारीख से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर डटे है। शिक्षक पूरी ईमानदारी पूर्वक अपना काम करते आ रहे हैं। इसके बावजूद भी सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। वही शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री प्रभात कुमार ने कहा कि मुख्य मंत्री निरंकुश सत्तावादी बन बैठे हैं। 15 वर्षों में क्या विकास किए हैं पूरे बिहार वासी देख रहे हैं ।शिक्षक की भावनाओं से खेल रहे हैं शिक्षकों की गरिमा के अस्तित्व को मिटा रहे हैं। 5 तारीख को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जिले का चक्का जाम कर दिया जाएगा। शिक्षकों के भावनाओं के साथ नहीं खेलें नहीं तो झारखंड की तरह बिहार में भी सरकार बदल दी जाएगी ।सरकार जब तक हमारी मांगो को पुरा नहीं करेगी तब तक यह हडताल जारी रहेगा।।जब कि दूसरी तरफ स्कूल में पठन पाठन पूरी तरह ठप है।

Share This Article
Leave a Comment