सोमवार को लूट के दौरान गोली लगे प्रखण्ड के बन्नी गांव निवासी रिटायर्ड फौजी सर्वानन्द शर्मा की मौत मंगलवार को पटना के रुबन अस्पताल में हो गई बतादे की सोमवार को नगरा बैंक से रुपये ले जाने के क्रम में अपराधियों नगरा पटेढा रोड कदिपुर नबिगज के समीप ने तीस हजार रुपये लूट लिए थे तथा विरोध करने पर गोली मार दी थी.परिजनों बुधवार नगरा चौक पर शव को रख कर आगजनी ओर प्रशाशन मुरदा बाद के नारे लगाए,अपराधियो को जल्द पकड़ने की कर रहे मांग व नगरा ओपीध्यक्ष को ट्रांसफर कर को मांग,एसपी सारण को बुलाने की मांग पर अरे है,बतादे की मृतक के भतीजे का छेंका तिलक था तथा 18 को बारात जानी थी।घर में खुशी का माहौल था लेकिन खुशी ग़म में तब्दील हो गई।मृतक सात साल पहले फौज से रिटायर किये थे।उनकी तीन बेटियां हैं उन सबकी शादी हो चुकी है।दो बेटे हैं दोनों फौज में नौकरी करते हैं।