रोड जाम कर आगजनी और प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read

सोमवार को लूट के दौरान गोली लगे प्रखण्ड के बन्नी गांव निवासी रिटायर्ड फौजी सर्वानन्द शर्मा की मौत मंगलवार को पटना के रुबन अस्पताल में हो गई बतादे की सोमवार को नगरा बैंक से रुपये ले जाने के क्रम में अपराधियों नगरा पटेढा रोड कदिपुर नबिगज के समीप ने तीस हजार रुपये लूट लिए थे तथा विरोध करने पर गोली मार दी थी.परिजनों बुधवार नगरा चौक पर शव को रख कर आगजनी ओर प्रशाशन मुरदा बाद के नारे लगाए,अपराधियो को जल्द पकड़ने की कर रहे मांग व नगरा ओपीध्यक्ष को ट्रांसफर कर को मांग,एसपी सारण को बुलाने की मांग पर अरे है,बतादे की मृतक के भतीजे का छेंका तिलक था तथा 18 को बारात जानी थी।घर में खुशी का माहौल था लेकिन खुशी ग़म में तब्दील हो गई।मृतक सात साल पहले फौज से रिटायर किये थे।उनकी तीन बेटियां हैं उन सबकी शादी हो चुकी है।दो बेटे हैं दोनों फौज में नौकरी करते हैं।

Share This Article
Leave a Comment