स्वच्छता अभियान के नियमो की उड़ाई जा रहीं धज्जियां-आँचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 27 at 11.50.31 AM

स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम परी क्षेत्र कचनी मे घर-घर कचरा संग्रहण करने हेतु बकायदा समिति द्वारा स्थान निर्धारित किया गया है। लेकिन चंद् ठेकेदार व निगम के अधिकारियों की मिलीभगत से नियमों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे हैं। या फिर सर्वे हेतु अधिकारियों की सूचना पाने के बाद कचनी शासकीय विद्यालय से कचनी नदी जाने वाले रास्ते की सफाई अचानक जोरों शोरों पर होने लगी।
जी हां हम बात कर रहे हैं कचनी मोड़ से महज कुछ दूर कचनी मोहल्ले की जहां कचरा वह सड़क सफाई करने का एक अनोखा तरीका दिखा। जिसमें महीने में किसी एक दिन विद्यालय व कटनी नदी जाने वाले रास्ते में झाड़ू और सड़क में फैले खरपतवार को उठा कर नदी से महज कुछ दूरी पर ही फेंक दिया जाता है।

WhatsApp Image 2020 01 27 at 11.50.32 AM
जबकि नगर निगम के द्वारा कचरे व अपशिष्ट पदार्थों को फेंकने हेतु उचित व्यवस्था गनियारी चौक से महज कुछ ही दूर पर बनी हुई है। लेकिन महज ठेकेदारों की लापरवाही की वजह से या फिर कहे ठेकेदार की दबंगई की वजह से आए दिन कचनी मोहल्ले से निकलने वाले कचरे को वही पास बहने वाली नदी के किनारे आखिर क्यों फेंका जा रहा है। लेकिन नगर निगम के अधिकारी स्वच्छता सर्वेक्षण हेतु जैसे ही दौरे पर निकलते हैं तो सूचना के माध्यम से ठेकेदार को पता चल जाता है और उसी दिन विद्यालय भ्रमण होने वाले जगहों पर साफ सफाई करवा कर कचरे को नदी तक फेंक दिया जाता है। जिससे चारों तरफ कचरे का अंबार लगा हुआ है, वहीं ग्रामीणों की माने तो नदी के किनारे बचे हुए जमीन पर मृत्यु के बाद व्यक्तियों को जलाने हेतु यह जमीन छोड़ी गई है।

अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा कचनी नदी से महज कुछ दूर ही नगर निगम द्वारा गाड़ी से कचरा फेकवाया जा रहा है। कचरा प्लांट होने के बावजूद भी नियम के अंतर्गत कचरा प्लांट में ही कचरे को फेंकने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन कचनी नदी के बगल में स्थित जमीन पर आखिर कचरे कब तक फेंके जाते रहेंगे, क्या जिम्मेदार अधिकारियों को इस बात की भनक भी नही है।
नगर निगम क्षेत्र के कचनी में खुली जगह पर कचरा फेंकने के द्वारा कई सारी समस्याएं, और बीमारियां हो रही हैं।
ज्यादा खबरों को जानने के लिए हमारे आंचलिक खबरें राष्ट्रीय साप्ताहिक अखबार के यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब कर बैल आइकन दबाना ना भूले।
उक्त खबर के माध्यम से संबंधित अधिकारी से अनुरोध करता हूं कि ऐसे कार्य करने वाले लोगों की जांच कर साफ-सुथरे जगह को कचरे का अंबार बनाने वालों के प्रति उचित कार्यवाही कर जगह को स्वच्छ बनाने की पहल की जाए।

Share This Article
Leave a Comment