नियोजित शिक्षकों ने उत्कर्मित कन्या मध्य विद्यालय में लगाया ताला-आंचलिक ख़बरें-दीपेंदर कुमार के साथ असदुल्ला

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 118

 

नियोजित शिक्षकों के द्वारा उत्कर्मित कन्या मध्य विद्यालय बाराही में जबरन लाया ताला

नियोजित शिक्षकों की चल रही जबरन हड़ताल से परेशान है कई स्कूल के प्रधानाध्यापक एक ऐसा ही मामला है उत्कर्मित कन्या मध्य विद्यालय बाराही

बीते 18/2 को प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार राय के द्वारा बीआरसी कार्यालय में जानकारी दी जा चुकी है कि वह हड़ताल में नहीं जा रहे हैं प्रधानाध्यापक का यह भी कहना है की नियोजित शिक्षक सुमन कुमार सिंह के द्वारा अन्य शिक्षकों को बहका कर दिनांक 18/2/ 2020 को जबरन विद्यालय में ताला लगवाया तथा देख लेने की धमकी भी दी इस बात की सूचना मैंने ग्रामीणों को दिए तथा आज दिनांक 202 2020 इस कार्य की सूचना देने हेतु जिला मुख्यालय सहरसा जा रहा हूं

Share This Article
Leave a Comment