नियोजित शिक्षकों के द्वारा उत्कर्मित कन्या मध्य विद्यालय बाराही में जबरन लाया ताला
नियोजित शिक्षकों की चल रही जबरन हड़ताल से परेशान है कई स्कूल के प्रधानाध्यापक एक ऐसा ही मामला है उत्कर्मित कन्या मध्य विद्यालय बाराही
बीते 18/2 को प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार राय के द्वारा बीआरसी कार्यालय में जानकारी दी जा चुकी है कि वह हड़ताल में नहीं जा रहे हैं प्रधानाध्यापक का यह भी कहना है की नियोजित शिक्षक सुमन कुमार सिंह के द्वारा अन्य शिक्षकों को बहका कर दिनांक 18/2/ 2020 को जबरन विद्यालय में ताला लगवाया तथा देख लेने की धमकी भी दी इस बात की सूचना मैंने ग्रामीणों को दिए तथा आज दिनांक 202 2020 इस कार्य की सूचना देने हेतु जिला मुख्यालय सहरसा जा रहा हूं