सीधी मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटना में दो बच्चों समेत 7 की मौके पर मौत

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 06 09 at 111226 AM

शिवप्रसाद साहू

24 चक्का बल्कर ने स्कूटी को मारी टकर फिर चढा खड़ी बोलेरो के ऊपर,एसपी ने की जांच टीम गठित ।

सीधी जिले में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसे देख कर हर किसी के नहीं थम रहे है बता दें कि तेज रफ्तार बलकर वाहन स्कूटी सवार को ठोकर मारते हुए सड़क के किनारे खड़े हुए बोलेरो वाहन पर चढ़ गया और इसके बाद वह पलट गया है जिसकी वजह से स्कूटी सवार सहित बोलेरो वाहन में सवार दो बच्चों के साथ कुल 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है।

बारात से वापस घर लौट रहे थे मातम में बदल गया। बोलेरो सवार

प्राप्त जानकारी के अनुसार बोलेरो वाहन क्रमांक MP52T0334 में सवार सभी लोग सीधी जिले के ग्राम सिरसी में बारात गए हुए थे कि सुबह के समय वापस लौट रहे थे मुख्य मार्ग टिकरी,सीधी रोड ग्राम डोल में चाय नाश्ता के लिए रुके हुए थे कि अचानक तेज रफ्तार बलकर ने पहले स्कूटी सवार को ठोकर मारी इसके बाद खड़ी बोलेरो वाहन पर चढ कर पलट गया। जिसकी वजह से स्कूटी सवार के साथ-साथ बोलेरो में बैठे हुए 6 लोग दब गए जो मौके घटनास्थल पर ही 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

WhatsApp Image 2023 06 09 at 111225 AM

सड़क में गड्ढा बना हादसे की मुख्य वजह

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क गढ़ा होने की वजह से बलकर वाहन अनियंत्रित हो गया जिसकी वजह से स्कूटी सवार सहित बोलेरो वाहन को कुचलता हुआ आगे जाकर बोलेरो पर चढ गया।जैसे ही यह हृदय विदारक हादसा हुआ घटनास्थल पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों के द्वारा ही पुलिस एवं 108 एंबुलेंस को इस घटना के संबंध में जानकारी दी गई वही देखते ही देखते पूरा वातावरण इस घटना से चीख-पुकार में बदल गया। जानकारी लगते ही घटनास्थल पर सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र वर्मा सहित आसपास के सभी थाना एवं चौकियों के थाना प्रभारी भारी तादाद में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास किया गया परंतु बोलेरो वाहन में फंसे सभी लोगों की मौत हो चुकी थी।इस पूरे दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल है जिनको उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी ले जाया गया है जहाँ पर डाक्टरों की टीम के द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है वही अभी तक घायलों का नाम पता नहीं चल पाया है।

इन 7 लोगों की हुई है मौत

1-राजाराम यादव पिता झरियारी यादव उम्र 56 वर्ष निवासी ग्राम माडापानी थाना जमोड़ी जिला सीधी। 2. सुखलाल यादव पिता बिहारी यादव उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम सरौंधा थाना जियावन जिला सिगरौली 3. रोहित यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम सरौंधा थाना जियावन जिला सिंगरौली। 4 शिब्बू उर्फ मंगल यादव पिता हीरालाल यादव उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम सरौंधा थाना जियावन जिला सिंगरौली। 5. शिव कुमार यादव पिता कुंजल प्रसाद यादव उम्र 18 वर्ष निवासी ग्राम सजहर थाना जियावन जिला सिंगरौली। 6.आशीष शुक्ला पिता राम कृष्ण शुक्ला उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम शकरपुर, पुलिस चौकी मड़वास थाना मझौली इस हादसे की जांच करेगी।
वहीं एक अन्य सातवें मृतक की पहचान खबर लिखे जाने तक नहीं हो पाई।
उक्त घटना को अंजाम देने वाले बलकर वाहन के आरोपी चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा बलकर वाहन को भी कब्जे में ले लिया है बता दे की उक्त घटना को अंजाम देने के पश्चात वाहन चालक पास में ही शराब की दुकान में छुपा था। सीधी पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Share This Article
Leave a Comment