726 किलो मीटर लंबी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में लाखों लोग शामिल-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 177

जल जीवन हरियाली और नशा मुक्ति के सर्मथन अौर बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन के विरुद्ध रविवार को सारण में 726 किलो मीटर लंबी ऐतिहासिक मानव श्रृंखला में लाखों लोग शामिल हुए । आयोजित मानव श्रृंखला में लोगों ने एक दूसरे का हाथ थामकर लोगों को जागरूक किया I वहीं स्कूली बच्चों ने हाथों में तख्ती लिये जल जीवन हरियाली होगी ,जीवन भर खुशीहाली होगी जैसे नारे लगाये जा रहे थे ,। इसबीच विपरीत मौसम के बीच भी छोटे छोटे बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया I वही जिले के तमाम समाजसेवी, राजनीतिक एव पदाधिकारियों में मानव श्रृंखला के दौरान उत्साह देखा गया। जिले के तमाम रूटों पर अलग अलग जोनल पदाधिकारी सेक्टर पदाधिकारी की तैनाती की गई थी, वही सारण कमिसनर, डीआईजी, डीएम,एसपी सहित सभी लोगो ने मानव श्रृंखला को लेकर लोगो की सहभागिता की सराहना की।

Share This Article
Leave a Comment