रमेश कुमार पाण्डे
विधायक, महापौर, कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने वर-वधू को दिया आशीष
योजना के तहत शासन द्वारा प्रदान की गई 38 हजार की सामग्री एवं 11 हजार का चेक
जिला कटनी – कटनी शहर के साधूराम हायर सेकेन्ड्री स्कूल का प्रांगण रविवार को 73 कन्याओं के मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना से परिणय सूत्र में बंधने का साक्षी बना। जहां वैदिक मंत्रो, सप्तपदी और वैदिक ऋचाओं के स्वास्तिवाचन मंत्रोच्चार के बीच नव युगल सूत्र में बंधे।
मुख्य मंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के अंतर्गत रविवार को साधूराम स्कूल परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में कटनी नगर निगम सीमा अंतर्गत निवासरत 38 कन्याओं तथा जनपद क्षेत्र के 35 कन्याओं सहित कुल 73 कन्याओं का विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के दौरान मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी, नगर निगम अध्यक्ष मनीष पाठक, कलेक्टर अवि प्रसाद, जिला पंचायत के सी.ई.ओ एवं प्रभारी आयुक्त शिशिर गेमावत, उपायुक्त पवन कुमार अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों ने वर वधू को आशीर्वाद प्रदान किया और उपहार भेंट किया।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत प्रत्येक कन्याओं प्रदान की गई 38 हजार रूपये की गृहस्थी की सामग्री के रूप मे आई.एस.आई मार्क का कलर टी.वी. 32 इंच, स्टील की अलमारी साढ़े पांच फिट, पैर वाली सिलाई मशीन, टेबल फैन पंखा, डाइनिंग टेबल फाइबर की 6 कुर्सियों सहित, स्टील के 51 बर्तनों का सेट 20 गेज तथा प्रेशर कुकर के अतिरिक्त 20 गेज की 6 फाईबर कुर्सी का सैट टेबल के साथ, लोहे का पलंग चार बाई 5 फीट का, रजाई, गद्दे, तकिया सहित दो चादर, चांदी के आभूषण पायल, बिछिया, माथा टीका, बेंदी, मंगलसूत्र वधू के वस्त्र साड़ी एवं श्रृंगार सामग्री आदि शामिल है।
सामूहिक विवाह सम्मेलन के दौरान कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा नव – युगल दंपत्तियों को तुलसी का पौधा भेंट कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इसके अतिरिक्त कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल द्वारा प्रत्येक जोड़े को विधायक निधि से 1100 रूपये का चौक एवं महापौर श्रीमती प्रति संजीव सूरी द्वारा टिफिन एवं समस्त जनप्रातिनिधयों की ओर से दीवल घड़ी सप्रेम भेंट की गई।
इस दौरान मेयर इन काउन्सिल सदस्य संतोष शुक्ला, सुभाष साहू शिब्बू, अवकाश जायसवाल, डॉ रमेश सोनी, बीना संजू बैनर्जी, सीमा श्रीवास्तव, शकुन्तला सोनी, सहित गायत्री परिवार के सदस्यों की उपस्थिति रही। विवाह सम्मेलन का नगर निगम और जनपद पंचायत कटनी द्वारा संयुक्त रूप से आयोजन किया गया। एस.डी.एम प्रिया चंद्रावत एवं जनपद सी.ई.ओ कटनी कटनी आर.एन.सिंह व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।