पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत साड़े नौ लाख रुपये बताई जा रही है।
बरेली के थाना क्षेत्र फतेहगंज पश्चिमी में मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने टोल प्लाजा पर एक टाटा 407 गाड़ी नंबर RJ 18 GA O123 पकड़ लिया जिसमे भारी मात्रा मे अवैध शराब बरामद हुई।थाना प्रभारी एस एच ओ चन्द्र किरण को सूचना मिली कि एक टाटा 407 अवैध शराब लेकर आ रहा है।सूचना के आधार पर एक टाटा 407 डीसीएम आता दिखाई दिया तो उसे रोकने का इशारा किया तभी शराब तस्करों ने गाड़ी को तेज भगाने लगे पुलिस ने गाड़ी का पीछा कर टोल प्लाजा से कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया और डीसीएम चालक और उसके साथी से पूछताछ की तो उसने ने अपना नाम सुनील कुमार निवासी सोरखा सेक्टर 115 नोएडा उत्तर प्रदेश बताया और उसके दूसरे साथी ने अपना नाम विकास निवासी ग्राम गरबा खाना बहल जिला भिवाड़ी हरियाणा बताया । पुलिस ने शराब के कागज मांगे तो वह नही दिखा सका। पुलिस गाड़ी चालक और उसके साथी को थाने ले आए .
थाना प्रभारी एसएचओ चंद्रकरण ने प्रेस वार्ता मे बताया की एक संदिग्ध टाटा 407 गाड़ी नंबर RJ 18 GA 0123 को रोककर चेक किया तो उसमे 70 पेटी पोवा (3360) 10 पेटी बोतलों की (120 बोतल) हरियाणा मार्का अंग्रेजी शराब बरामद हुई। अवैध शराब को धोखाधड़ी करके बिहार बिक्री हेतु ले जाया जा रहा था ।पुलिस ने दोअभियुक्त को गिरफ्तार करआईपीसी आबकारी अधिनियम की धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है
फतेहगंज पश्चिमी की पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब पकड़ी-आंचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

Leave a Comment Leave a Comment