81 लोगों की मौत, गाजा में फिर से बचे हैं बस डर और खून

Anchal Sharma
5 Min Read
इजरायल

इजरायल का गाजा पर हमला: क्या फिर से युद्ध की शुरुआत हो रही है

ईरान के साथ युद्ध विराम के बाद इजराइल ने अपना युद्ध अभियान फिर से हमास की तरफ मोड़ दिया है। जिसकी बानगी बीते शनिवार को देखने को मिली। इजरायल किसी भी कीमत पर गाजा को खंडहर बनाने और हमास का खात्मा करने की जुगत में लगा हुआ है। इजराइली सेना ने गाजा पर एक बार फिर से भीषण हमला कर गाजा को दहला दिया है। इजराइली वायु सेना के इस हमले से 80 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई। तो वहीं 400 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हैं। इन हमलों में बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। जिनकी मौत हो चुकी है। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि इजराइली सेना ने स्कूल से लेकर स्टेडियम और रिहाइशी इलाकों को निशाना बनाया है।

सीजफायर से पहले हुआ गाजा पर हमला

इजराइली सेना ने गाजा पर ऐसे समय पर हमला किया है। जब शुक्रवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान और इजरायल के साथ हुए युद्ध विराम के बाद कहा था कि बहुत जल्द इजराइल और हमास के बीच युद्ध विराम हो सकता है। जानकारी के मुताबिक युद्ध विराम की बैठक अगले सप्ताह होने वाली थी। उससे पहले ही इजराइल ने गाजा पर हमला करके जंग का नया फ्रंट खोल दिया है। इजराइली डिफेंस फोर्सेज ने गाजा में स्कूल, स्टेडियम, शरणनर्थी टेंट और रिहाईशी जगहों को निशाना बनाया है। भीषण हमले के बाद चारों तरफ सिर्फ आग के शोले ही नजर आए। हमले में जान बचाकर भागे एक फिलिस्तीनी ने बताया कि हमला इतना दर्दनाक था कि किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला। धूल और आग नजर आ रही थी। मेरे पिता टेंट में दबे हुए थे। उन्हे बाहर निकाला। उनके पैर कट चुके थे। वो बुरी तरह जख्मी थे।

ट्रंप बोले गाजा में शांति बहाल करेंगे

इजरायल और हमास के बीच चल रहे युद्ध की शुरुआत 7 अक्टूबर 2023 से हुई थी। जब हमास ने इजरायल पर एक साथ 300 मिसाइलें दागकर इजराइल को बड़ा नुकसान पहुंचाया था। इसके बाद से इजराइल गाजा को खंडहर बनाने में जुटा हुआ है। वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने एक बयान में कहा कि वो इज़राइल और हमास के बीच युद्ध विराम कराना चाहते हैं। व्हाइट हाउस गाजा में शांति लाने के लिए प्रयास कर रहा है। खबर के अनुसार अगले सप्ताह इजराइल के रणनीतिक मामलों के मंत्री रोन डरमर अमेरिका जाने वाले हैं। जहां वो डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा हमास के किसी एक प्रतिनिधि को भी इस बैठक में शामिल किया जा सकता है। ट्रंप प्रशासन इसी साल मार्च में युद्ध विराम टूटने के बाद से ही इजरायल और हमास के बीच फिर से युद्ध विराम करवाने की कोशिश में लगा हुआ है।

हमास के कब्जे में अभी भी 50 से अधिक इजरायली

इज़रायल और हमास जंग में बीते 20 महीनों में गाजा पूरी तरह से तबाह हो चुका है। इजराइली हमलें में अभी तक 60 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे से चुके हैं। तो वहीं एक लाख से अधिक लोग घायल है। जबकि 20 लाख से अधिक लोग विस्थापित हो चुके हैं। भूख की वजह से रोजाना बड़ी संख्या में बच्चे और महिलाएं जान गवां रही हैं। इजराइली प्रवक्ता ने बताया कि हमास के कब्जे में अभी भी 50 से अधिली इजराइली नागरिक बंधक बने हुए हैं। जिनमे शायद 25 नागरिकों की मौत भी हो चुकी है। हमास ने 7 अक्तूबर 2023 को इजराइल के 1200 लोगों की निर्मम हत्या की थी। और 250 से अधिक लोगों को बंधक बनाया था। अभी कुछ दिन पहले जब गाजा में राशन आपूर्ति वितरित की गई थी। तब इजराइल ने फिलिस्तीनियों पर फायरिंग की थी। जिसमें कई लोग मारे गए थे।

Share This Article