प्रबंधक के घर से 40 लाख की हुइ चोरी के 4 आरोपी को चोरी के समान के साथ अंजनी राय और ज्ञानेन्द्र सिंह ने किया गिरफ्तार-आंचलिक ख़बरें-अजय पांडेय

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 24 at 7.47.06 AM

सिंगरौली से सटे सीमावर्ती क्षेत्र एनटीपीसी प्रबंधक के घर से 40 लाख की हुइ चोरी,जिसके उपरान्त 4 आरोपीयो को चोरी के समान के साथ शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय, और एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह, की टीम ने किया गिरफ्तार।
आज पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव सहित क्षेत्राधिकारी पिपरी ज्ञान प्रकाश राय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पुरे मामले का खुलासा किया।

WhatsApp Image 2020 02 24 at 7.47.07 AM

आपको बताते चले के 31 अक्टूबर 2019 को एनटीपीसी मे तैनात वरिष्ठ प्रबंधक कौशल कुमार सिंह के आवास की खिड़की तोड़कर चोरों ने करीब 40 लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया था।जिसकी कीमत 40 लाख थी।उसके बाद एक्शन मे आये शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय ने आइपीसी की धारा 457,380 मे मुकदमा दर्ज कर जाच मे जुट गये थे।

इसका खुलासा करने के लिये शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय सहित एसओजी प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह की टीम लगी हुइ थी।बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के उक्त चोरी के 4 आरोपी चोरी के सामान का बटवारा करने अम्बेडकरनगर के पीछे बाउंड्री के पास आने वाले है।अगर अभी दबिश दी जाये तो आरोपी पकडे जा सकते है।आनन फानन मे दबिश देकर संजय सिंह उर्फ टिम्पा पुत्र अशोक सिंह निवासी विंध्यनगर,विशाल भारती पुत्र उदय निवासी विंध्यनगर,लालाजी गौड पुत्र दान बहादुर निवासी विंध्यनगर,दिलीप केवट पुत्र किशन केवट निवासी विंध्यनगर को पकडा गया।तलाशी लेने पे चोरी के टैबलेट,डायमंड हार,डायमंड कंगन सहित 2लाख नकद बरामद हुआ।शातिर चोरो को जेल भेज दिया गया है।

40 लाख के चोरी का खुलासा करने वाली टीम मे शक्तिनगर एसएचओ अंजनी राय,एसओजी प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह,एसआइ जितेंद्र कुमार,कांस्टेबल विकास सिंह,कांस्टेबल हरिकेश यादव,कांस्टेबल जगदीश मौर्या,जितेंद्र पांडेय शामिल थे।

पुलिस अधीक्षक महोदय ने उत्साहवर्धन हेतु 20000 का नगद पुरस्कार दिया है।

Share This Article
Leave a Comment