महामती प्राणनाथ महा विश्वविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस-आंचलिक ख़बरें-विनोद पाण्डेय

News Desk
2 Min Read

चित्रकूट जिला के कस्बा मऊ में मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिसमें महामती प्राणनाथ महा विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं ने भाग लिया और पंडित शिवकुमार इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भी भाग लिया मतदाता दिवस की रैली निकाली गई जिस की हरी झंडी उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह द्वारा दिखाई गई. महामती प्राणनाथ महा विश्वविद्यालय से रैली निकालते हुए तहसील परिसर तक पहुंची जहां पर उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह द्वारा सभी छात्र छात्राओं को शपथ ग्रहण कराया जिसमें तहसील परिषद उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह व तहसीलदार संजय अग्रहरी मौजूद रहे और थाना परिसर से सीओ मऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुभाष चंद्र चौरसिया एस आई बैजनाथ सिंह व थाना स्टाफ भी रहे मौजूद विद्यालय परिसर से कॉलेज के प्रिंसिपल आर के शर्मा. एस. कुरील. गंगेय मुखर्जी संचालन करता शिवानी मिश्रा b.a. द्वितीय वर्ष और ब्लॉक परिसर से खंड विकास अधिकारी राकेश चंद्र शुक्ला भी रहे मौजूद
रैली के बाद ही विद्यालय परिसर मे छात्र और छात्राओं ने मतदाता दिवस के उपलक्ष में गीत व कविता के माध्यम से भी संदेश दिया तथा मंचासीन उप जिलाधिकारी महोदय राजबहादुर सिंह तहसीलदार संजय अग्रहरी खंड विकास अधिकारी राकेश चंद्र शुक्ला वाह कॉलेज के अध्यापकों ने मतदान का मतलब समझाया और मतदान के प्रति जागरूक किया

Share This Article
Leave a Comment