सीबीएसई की हब्स ऑफ लर्निंग कार्यशाला आयोजित-आंचलिक ख़बरें-प्रदीप गढ़वाल

News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 03 04 at 7.26.25 PM

पिलानी-बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी में मंगलवार दिनांक 3 मार्च 2020 को सीबीएसई के अन्तर्गत अंग्रेजी विभाग की हब्स ऑफ लर्निंग कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसका विषय ‘अंग्रेजी शिक्षण की चुनौतियाँ‘ था।कार्यशाला के प्रवक्ता सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन्स बिरला बालिका विद्यापीठ पिलानी की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष सीता कुमार एवं बिरला स्कूल पिलानी के अंग्रेजी अध्यापक राजन शर्मा थे। विद्यालय की प्राचार्या डॉ० एम कस्तूरी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का आरंभ किया । प्रवक्ताओं ने अंग्रेजी शिक्षण के मनोरंजक एवं सरल तरीके बताते हुए अनेक गुर सिखाए। उन्होने अंग्रेजी भाषा मे होने वाली त्रुटियों से अवगत कराते हुए उन्हें दूर करने उपाय भी बताए । प्रवक्ताओं ने रोचक गतिविधियों द्वारा अंग्रेजी शिक्षण को रचनात्मक एवं प्रभावशाली बनाने की विधियाँ भी बताई।कार्यशाला में मेजबान विद्यालय सहित डूंडलोद विद्यापीठ डूंडलोद, पिरामल गर्ल्स स्कूल बगड़, सर्वोदय पब्लिक स्कूल बुहाना के 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लियां कार्यशाला के अन्त में श्रीमती सविता शर्मा ने आभार व्यक्त किया एवं प्राचार्या डॉ० एम कस्तूरी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।

Share This Article
Leave a Comment