महिला दिवस पर अश्लीलता-आंचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 23

:- होली के मौके पर जिला प्रशासन ने होली के हड़डंग से निपटने के लिए डीजे तक पर प्रतिबंध लगा दिया है बावजूद इसके शहर में पुलिस प्रशासन के नाक के नीचे शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के जन्नत प्लेस में महिला दिवस के मौके पर व्यवसायिक संगठन ने महिलाओं का अश्लील नृत्य कराया, बीच शहर में हो रही इस आयोजन से पुलिस बेखबर थे अर्धनग्न कपड़ों में बार बालाओं के अश्लील डांस देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ी, होली के नाम पर अश्लीलता फैलती रही और प्रशासन को भनक तक न लगी, वही पूरे सूबे मे महिलाओं को संस्था और सरकार ने सम्मानित करने या यूं कहे ससक्त करने के दावे की पोल खुल रही है ।

Share This Article
Leave a Comment