रहमानी मेमोरियल T20 टूर्नामेंट का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-दीपेन्द्र कुमार के साथ असदुल्लाह

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 158

सहरसा महिषी प्रखंड अन्तर्गत भेलाही गांव के ईदगाह मैदान में रहमानी मिमोरिएल T20 टुन्नामेंट का आयोजन किया गया जहा आज फाइनल मैच सहरसा और तेलवा के बीच खेला गया आपको बता दे कि सहरसा इस्लामिया चौक ने पहले टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया वही सहरसा ने 20 ओवर में 132 रन का लक्छ रखा वही तेलवा टीम ने भी बड़े अच्छे तरीके से बल्लेबाजी कर जीत हासिल की ।। खेल प्रतियोगिता आयोजन के दौरान भारी संख्या में लोगों की भीड़ मैदान में उभरी रही बड़े ही मजे से लोगों ने मैच का आनंद उठाया ।तेलवा के खिलाड़ी की जित घोषणा कर फ़र्स्ट प्राइज़ न्यू मोटरसाइकिल दे कर हौसला बढ़ाया.वही मुख्य अतिथि के रूप में राजद के पूर्ब मंत्री सह विधायक स्व. डॉ अब्दुल गफूर की बड़ी बेटी डॉ मेहजबी नाज नोहट्टा प्रमुख समीम अख्तर रालोसपा के जिला अध्यक्ष जिसु सिंह जलेय ओपी थाना के प्रभारी अनिल कुमार सहित कई पदाधिकारी व नेता इस खेल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे ।

Share This Article
Leave a Comment