गांजा सप्लाई करने जा रहे युवक को पकड़ा-आंचलिक ख़बरें- के के शर्मा

News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 05 at 12.21.49 PM

420 ग्राम गांजा किया जप्त , भितरवार पुलिस की कार्यवाही

भितरवार — ग्वालियर पुलिस अधीक्षक अमित सांघी एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर द्वारा अवैध मादक पदार्थ का क्रय विक्रय करने वाले आरोपियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है और लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी अभियान के तहत भितरवार अनुभाग में भी एसडीओपी अभिनव कुमार बारंगे के मार्गदर्शन में अवैध पदार्थ के क्रय विक्रय करने वालों के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी है विगत रोज बुधवार को भितरवार थाना प्रभारी प्रशान्त शर्मा को मुखबिर के द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि भितरवार स्टेडियम ग्राउंड के पास एक युवक अवैध मादक पदार्थ का विक्रय करने के लिए खड़ा हुआ है. WhatsApp Image 2022 05 05 at 12.21.50 PM मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर भितरवार थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा मय पुलिस बल के साथ मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचे और युवक को स्टेडियम ग्राउंड में खड़ा हुआ पाया जब पुलिस ने उक्त युवक से पूंछताछ की तो वह युवक घबरा गया और पुलिस को उक्त युवक पर मुखबिर के बताए हुए हुलिए के अनुसार पर पूंछताछ करती रही पुलिस द्वारा उक्त युवक का नाम पूंछने पर आशु शर्मा उम्र 21 वर्ष पिता संतोष शर्मा बताया पुलिस द्वारा युवक की मौके पर ही तलाशी ली गयी तो पुलिस को युवक की दाहिनी जेब से हरी पत्तियों का गांजा मिला । पुलिस के द्वारा मौके पर ही पंचनामा बनाकर उक्त युवक को भितरवार पुलिस थाने ले आयी और पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर गांजे की तौल कराई जिस पर इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर 00 ग्राम लिख कर आया , तब पुलिस ने बाँट के द्वारा गांजे को तोला तो उक्त गांजे का वजन मय सफेद पन्नी के 420 ग्राम पाया जिस पर पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कायम कर युवक को न्यायालय में समय पर उपस्थित होने की नोटिस एवम हिदायत देकर छोड़ दिया और मामला कायम कर लिया गया । पुलिस द्वारा की गई उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रशांत शर्मा के साथ उप निरीक्षक रवि भिलाला , आरक्षक गौरव सेंगर , जीतेन्द्र साहू , मलखान, धीरज , राजेंद्र रावत सहित अन्य स्टाफ की भूमिका रही ।

इनका कहना है — वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अवैध मादक पदार्थ का क्रय विक्रय करने वालों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है विगत रोज बुधवार को मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर एक युवक से हरी पत्तेदार गांजा जप्त किया गया है पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है आगे भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगीं क्षेत्र में कहीं भी अवैध मादक पदार्थों का क्रय विक्रय नहीं करने दिए जाएगा — प्रशांत शर्मा थाना प्रभारी भितरवार

 

Share This Article
Leave a Comment