कृष्णेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम-आँचलिक ख़बरें-बाबुल मंडल

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 128

— 2004 में शहीद हुये परिवार की याद में बने कृष्णेश्वर नाथ महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, निकली शिवजी की बारात, भक्ति गीतों पर जमकर ठुमके लगाए भक्तगण.

– यूँ तो महाशिवरात्री की धूम पूरे जिले भर में देखी गईं, सुबह से शुरू हुई महादेव की पूजा अर्चना शाम होते होते ही शिव विवाह को लेकर शिव बारात की गूंज से इलाका गुंजायमान होने लगा, शिवरात्री के मौके पर निकाली गई शिवजी की बारात में भूत पिचास की भेष में बाराती भक्ति गीतों पर जमकर ठुमके लगाते नज़र आए.बच्चे बूढ़े युवक युवतियों सभी जमकर भक्ति गीतों पर ठुमके लगाते दिखे। इस दौरान रथ पर सवार शिव जी बारात लेकर निकले।जो आकर्षण का केंद रहा।वहीँ बताया जाता है कि सुपौल जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र स्थित अभुआर गाँव मे आज ही के दिन 2004 में BSF इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार झा जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के बाद पूरे परिवार के साथ माता रानी के दर्शन करने जा रहे थे,उसी दौरान आतंकवादियों द्वारा लागये गये लैंड्स माइंड ब्लास्ट में पूरे परिवार शहीद हो गये, शहीद परिवार की याद में अभुआर गाँव मे कृष्णेश्वर नाथ महादेव मंदिर स्थापित किया गया, जहाँ हर साल महाशिवरात्रि के मौके पर शिव विवाह , बडी भक्तिभाव के साथ ग्रामीण एवं आस पड़ोस के लोग शिव बारात में भाग लेते है।

Share This Article
Leave a Comment