बहेड़ी में चोरों के हौसले बुलंद पुलिस की नाक तले से माल चोरी हो जाता है।
दरअसल मामला बहेड़ी के होली चौराहे का है। ताहिर अली ने अपनी एक्सयूवी कार बीती रात अपने मकान के सामने खड़ी की थी जिसको ताहिर अली ने लॉक भी कर दिया था फिर भी चोरों ने मौका पाकर कार पर हाथ साफ कर दिया हालांकि थोड़ी दूरी पर पुलिस पिकेट भी मौजूद रहती है परंतु पुलिस की आंख में धूल झुकते हुए चोर एक्सयूवी कार उड़ा ले गए। वैसे तो शहर में आए दिन चोरी की वारदातें हो रही हैं जिस पर पुलिस अंकुश लगाने में बेबस नजर आ रही है।
पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार बरामद करने की गुहार लगाई है दूसरी और पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी।
बरेली-चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस की नाक तले से माल चोरी-आँचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

Leave a Comment Leave a Comment