करोड़पति फकीर के नाम से पहचाने जाने वाले 97 वर्षीय शिक्षाविद् Dr. Ghasiram Verma
झुंझुनू। करोड़पति फकीर के नाम से पहचाने जाने वाले 97 वर्षीय शिक्षाविद् Dr. Ghasiram Verma ने शनिवार को अपनी पत्नी रूकमणी देवी के साथ जिला मुख्यालय स्थित शहीद परमवीर पीरू सिंह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मतदान केन्द्र पर भारत में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग किया।
Dr. Ghasiram Verma जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश कुमार अग्रवाल द्वारा हाल ही में उन्हें भेंट की गई मतदान जागरूकता संदेश छपी शर्ट पहनकर मतदान केन्द्र पहुंचे। इस उम्र में भी उनके मतदान केन्द्र पर आकर मतदान करने के इच्छाशक्ति की वहां उपस्थित लोगों ने सराहना की। उन्होंने युवाओं से भी मतदान करने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले जिला निर्वाचन अधिकारी बचनेश अग्रवाल ने Dr. Ghasiram Verma को निर्वाचन आयोग की होम वोटिंग सेवा के बारे में बताया था लेकिन डॉ वर्मा ने मतदान केन्द्र पर जाकर ही मतदान करने की इच्छा जाहिर की थी। स्मरण रहे कि Dr. Ghasiram Verma 64 साल अमेरिका में गणित के प्रोफेसर रहे हैं। इसलिए वे भारत में मतदान नहीं कर पाए थे।
उन्होंने हाल ही में मतदाता सूची में नाम जुड़वाकर पहली बार मतदान किया है। इस अवसर पर उनके बेटे सुभाष चन्द्र, पुत्रवधु लारेटा, पौत्र राकेश, सुनीता, मधु, सवाई सिंह मालावत, मनीष अग्रवाल, विजय गोपाल मोटसरा भी उपस्थित रहे।
Visit our social media
YouTube:@Aanchalikkhabre
Facebook:@Aanchalikkhabre
इसे भी पढ़े :Independent Judiciary राष्ट्र की रीढ़