सदर अस्पताल में महिलाओ पर बरसी लाठी-आँचलिक ख़बरें-अरविन्द कुमार

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 58

कुत्ता काटने से पीडित मरीजों को सुई दिलाने आयी महिला परिजनों पर मोतिहारी सदर अस्पताल में जमकर लाठी चली है…। महिलाओं पर लाठी किसी और ने नहीं खुद अस्पताल के प्रबंधन के जिम्मेवार अधिकारी ने चलाया है…। पिटाई से बेहोश महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है…।

पूर्वी चम्पारण जिला में इन दिनों कुत्ते के काटने से बडी संख्या में लोग आक्रांत हो रहे है…। रोजाना करीब 12 सौ पीडित मोतिहैारी के सदर अस्पताल में एन्टी रेबिज की सुई लेने आते है…। आज भी सैकडों पीडित अपने परिजनों के साथ सदर अस्पताल पहूंचे…जहां सुई नहीं होने की जानकारी मिलने और पिछले दरवाजे से अपने चहेतों को सुई दिलाने पर पीडित परिजनों ने सुई दिलाने की मांग को लेकर सिविल सर्जन कार्यालय पहूंचे…। जहां मोतिहारी सदर अस्पताल के प्रबंधक और निजी सुरक्षाकर्मियों ने जमकर लाठी चलाया है…। लाठी की चोट से एक महिला परिजन मौके पर बेहोश होकर गिर पडी…जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में ही भर्ती कराया गया है…।

सुई नहीं मिलने से परेशान महिलाओं ने सिविल सर्जन से शिकायत करने पहुंची जहां उनकी पिटाई हुई है…। महिलाओं के साथ हुए दूर्व्यवहार से सिविल सर्जन ने अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि कुत्ते काटने की सुई खत्म हो गयी है…जिसकी सूचना बोर्ड पर लगाया गया है…फिर भी लोग सुई के लिए पहूंच रहे है…। साथ ही सिविल सर्जन ने महिलाओं की पिटाई को गलत बताया है और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई करने की बात को टाल गये है…।

Share This Article
Leave a Comment