नई दिल्ली : सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने वाले साकेत बार असोसिएसन के कार्यकारी सदस्य एडवोकेट लक्ष्य भरद्वाज ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. लक्ष्य भरद्वाज के साथ ही आप व बसपा के कई समर्थकों व वकीलों ने भी कांग्रेस पार्टी की सदयस्ता ली. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि केंद्र व राज्य में सरकारी मशीनरी लचर है. आप और भाजपा अपनी राजनीती चमकाने के फ़िराक़ में लगे रहते है. उन्होंने अपील की थी की देशहित हेतु लोग कांग्रेस से जुड़े. इसी क्रम में साकेत बार असोसिएसन के कार्यकारी सदस्य एडवोकेट लक्ष्य भरद्वाज समेत कई बसपा व आप समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में सभी ने विधि पूर्वक पार्टी की सदस्यता ग्रहण की.