:- मुज़फ़्फ़रपुर के दादर रोड स्थित बैरिया में आयुष्मान उत्सव पैलेस का भव्य शुभ आरम्भ किया गया।इस मौके पर शहर के विभिन्य गण्यमान लोग उपस्थित हुए।आयुष्मान उत्सव के संचालक ने बताया कि इस उत्सव पैलेस को अनोखे ढंग से बनाया गया है।इस भवन के निर्माण में हाई टेक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।वाजिब रेट पर एक नयी चीज शहर में लाये है।भवन में हर प्रकार की सुविधाये उपलब्ध है।शादी जनेऊ इत्यादि अन्य अवसर पर ज़िले के लोग आनन्द उठा सकते है।
– भवन का किया गया उद्धघाटन-आंचलिक ख़बरें-परवेज आलम
