शिक्षको ने मसाल जुलूस निकाल किया नितीश सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन-आँचलिक ख़बरें-दीपेन्द्र कुमार के साथ सुनील कुमार

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 17 at 12.00.45 PM

नौहट्टा बी आर सी कार्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक आगजनी कर शिक्षको ने मसाल जुलूस निकाल किया नितीश सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन *
सहरसा से संवाददाता दीपेन्द्र कुमार के साथ सुनील कुमार की रिपोर्ट

नौहट्टा प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक उपस्थित होकर बिहार राज्य शिक्षक संघ और समन्वय समिति प्रदेश इकाई द्वारा घोषित 17 फरवरी 2020 से विद्यालय में पूर्ण तालाबंदी के साथ हड़ताल के समर्थन में जागरूकता करने और अपनी एकजुटता का परिचय देने हेतु प्रखंड के सैकड़ों शिक्षक द्वारा करीब पूरे प्रखंड के विद्यालय में जनसंपर्क अभियान चलाकर हड़ताल को सफल बनाने की अपील की तथा शाम को 5:00 बजे सैकड़ों शिक्षकों एवं शिक्षिकाएं के द्वारा बीआरसी कार्यालय से प्रखंड मुख्यालय तक मशाल जुलूस निकाला गया जिसमें
बिहार राज्य शिक्षक
संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले सभी कोटी के प्रारंभिक शिक्षकों के द्वारा 17फरवरी से आहूत अनिश्चित कालीन
हड़ताल से जहाँ माध्यमिक परीक्षा व कापी जांच कार्य में बड़ी बाधा पहुंचेगी वही बच्चों के भविष्य पर भी बड़ा असर पहुंचेगी आगामी 17फरवरी से पूरे राज्य में शुरू हो रहे माध्यमिक
परीक्षा के विझक कार्य को लेकर सभी जिलों में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया है विझक कार्य को लेकर जहाँ तामिली टोला सेवको की विझक कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है वहीं विझण कार्य के लिए अन्य विकल्पों की तलाश की जा रही है नियोजित शिक्षक के विभिन्य संगठन एक जूट होकर पूरे राज्य स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं जिसमें विधालयो में पठन पाठन भी पूरी तरह बंद हो जाएगा जबकी मार्च महीने में बच्चों की वार्षिक परीक्षा भी देनी है इसके अलावा
25 फरवरी से माध्यमिक शिक्षक सघं भी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर रखी है इनके हड़ताल पर जाने से इंटर काॅपी के मूल्यांकन का कार्य भी बाधित हो जाएगा मूल्यांकन कार्य में देरी से
बच्चों का भविष्य लटक सकता है नौहटा ब्लॉक में लगभग 400 प्राथमिक विद्यालयों में ताले लटक जाएंगे पठन पाठन सहित अन्य सभी कार्य पुरी तरह बाधित हो जाएंगे प्रारंभिक विधालयो में पठन पाठन वाले लगभग 50 हजार बच्चों को जहाँ मध्यान भोजन उपलब्ध नहीं होगा वही अगामी वार्षिक परीक्षा की तैयारी मे भी बड़ी कठिनाई सामने आएगी जानकारी देते संयोजक अछय्झ मंडल श्रि कामेश्वर सिंह आजाद कयूम परवाना बंदे लाल पासवान तबरेज आलम जय चंद्र कूमार बिरबल पासवान विजय राय गूडडू राय व अन्य सभी मौजूद शिक्षक

Share This Article
Leave a Comment