मेगा चिकित्सा शिविर में 120 लाभान्वित-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी

Aanchalik Khabre
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 22 at 7.39.23 PM

झुंझुनू।जिला मुख्यालय पर राजकीय भगवानदास खेतान अस्पताल में आज डॉ कैलाश राहड़ फिजीशियन एवं डायबिटीज रोग विशेषज्ञ द्वारा एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम के तहत नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया गया।जिसमें उच्च रक्तचाप,मधुमेह,पक्षाघात एवं कैंसर रोग से संबंधित 120 रोगियों को नि:शुल्क जांच एवं परामर्श दिया गया।शिविर का शुभारंभ खेतान अस्पताल के पीएमओ डॉ शुभकरण कालेर द्वारा किया गया।एनसीडी प्रभारी डॉ कैलाश राहड़ व एनसीडी की टीम ने मरीजों की जांच कर उनके स्वास्थ्य की रिपोर्ट के साथ क्या क्या एहतियात बरतने है का परामर्श दिया।स्पायरोमिटर द्वारा फेफड़ों की जांच के साथ उच्च तकनीक वाले जेसीस रेटिना कैमरा द्वारा आंखों की भी जांच की गई।एनसीडी टीम में अनीता,पूनम,पंकज, राजेश,अखिलेश इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी।

Share This Article
Leave a Comment