आंचलिक खबरें अपनों की खबर आप तक. अजय पांडे सिंगरौली ब्यूरो
जी हां सिंगरौली जिले के अंतर्गत नगर निगम के कचनी ग्राम में रहने वाले मोहल्ले वासियों को रास्ते को लेकर आए दिन काफी समस्याएं हो रही है। जिसने वाणी से निवासी ने हमारे संवाददाता को बताते हुए कहा कि कचनी ग्राम के शासकीय भूमि खसरा नंबर 1372 रकवा-0425 हे* उक्त जमीन पर कई लोग अपने निजी भूमि बता कर सब्जा यह हैं और निरंतर दायरे को बढ़ाते हुए अवैध अतिक्रमण कर रहे हैं। वही मोहल्ले वासियों ने कहां की शासकीय भूमि पर एक गली है जिसकी लंबाई 100 फीट और चौड़ाई 10 फीट है वहीं के लोगों द्वारा सड़क पर कचरा फेंकना गंदगी फैलाना मवेशी बांधना और अपना निजी निस्तार करना एवं गली में आए दिन मवेशियों के कारण आने जाने वाले लोगों अनायास बात बहस होने लगती है। एवं स्कूल जाने वाले छोटे-छोटे बच्चों को सड़क के संकुचित होने के कारण आने जाने में मवेशियों के मारने का भय बना रहता है।
यही नहीं आए दिन मवेशियों को सड़क पर बांधने को लेकर नगर निगम के द्वारा उचित चालान का भी प्रतिबंध किया गया है लेकिन नगर निगम के आला अधिकारियों की अनदेखी के कारण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत कचरा संग्रह करने वाले ठेकेदार द्वारा इन मुहल्लों के कचडे को नहीं उठवाया जाता है। जबकि नगर निगम में घर-घर कचरा संग्रह के लिए उचित व्यवस्थाएं भी की गई है लेकिन कचनी मोहल्ले वासियों को अपने कचरे को सड़कों पर फेंकना एवं पशु को सड़कों पर बांधना आखिर कब तक प्रशासन के नाक के नीचे हो रहे अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही होगी।