सहरसा के पुलिस प्रशासन नोटों के बल पर बिका हुआ है जहां गरीब को न्याय नहीं मिल पाता है वही मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने पुलिस प्रशासन की ऑडियो बनाकर किया वायरल
आर्म्स एक्ट से नाम हटाने को लेकर सदर थाना अध्यक्ष राजमणि द्वारा मांगी जा रही है व्यवस्था संबंधित हुआ था ऑडियो वायरल वायरल आडियो से पुलिस महकमे में मच गई खलबली वायरल ऑडियो में सदर थाना अध्यक्ष और दलाल युवक के बीच आर्म्स एक्ट से नाम हटाने को लेकर काफी देर तक बातचीत होती है
मामला दो पक्षों के बीच मारपीट का है इसमें प्रीत पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के खिलाफ हथियार के बट से हमला कर जख्मी करने का आवेदन सदर थाना में दिया गया था इसी मामले में आर्म्स एक्ट नहीं लगाने के लिए पैरवी दलालों के द्वारा मोबाइल फोन से किया किया जा रहा था सहरसा के पूर्व डीएसपी गणपति ठाकुर ने भी युवक की पैरवी की गुहार थाना अध्यक्ष राजमनि से किया था हाय रे बिहार सरकार हाय रे कानून व्यवस्था जो नोटों के बल पर पुलिस प्रशासन ही बिक गया हो तो औरों की क्या सवाल यह उठता है जो पुलिस प्रशासन ही पैसों पर बिके हुए हैं तो औरों का क्या सभी थाने में है दलालो का बसेरा भगवान भरोसे चल रहा है सभी थाना