पचांयत सदस्य के 27, प्रधान पद के 9,कुल 70 नामांकन निरस्त हुए-आँचलिक ख़बरें-राम कैलाश कनाैजिया

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2021 04 06 at 6.53.01 PM

. प्रयागराज त्रिस्तरीय पचांयत चुनाव के नामांकन के बाद अब तक नामांकन पत्राे की जाँच साेमवार से शुरू हुई जिला पचांयत मुख्यालय परिसर में पचांयत सदस्याे वही ब्लाक मुख्यालयाे में ग्राम पचांयत सदस्य बीडीसी आैर प्रधान के नामांकन पत्राे की जाँच हुई इस दाैरान 70 नामांकन निरस्त हुए. इसमें27-27 नामांकन जिला पचांयत सदस्य एवं ग्राम पचांयत सदस्य के रहे प्रधान के नाै आैर बीडीसी के सात नामांकन निरस्त किए गए जिला पचांयत मुख्यालय में सुबह आठ बजे से दाेपहर एक बजे तक वार्डो से दाखिल नामांकन पत्राे की जाँच शुरू हुई एडीएम नजूल गंगा राम गुप्ता ने बताया कि जिला पचांयत सदस्य के लिए कुल 27 नामांकन निरस्त हुए यहाँ 780 नामांकन हुए थे अब 753 ही नामांकन बचे है वही दूसरी आैर ग्राम पचांयत सदस्य में बहरिया में छह नामांकन निरस्त हुए यहाँ कुल 556 नामांकन हुए थे उधर सहसाें में 339 नामांकन में चार निरस्त कर दिए गए है यहाँ अब 335 प्रत्याशी मैदान में है। मेजा में 559 में से 17 नामांकन निरस्त हुए इस पत्रकार यहाँ पर 542 नामांकन बचे है बहरिया में प्रधान का एक नामांकन निरस्त हुआ है उरुवा मे भी एक नामांकन निरस्त हुआ काैधिंयारा में दाे नामांकन निरस्त हुए है यहाँ कुल 556 नामांकन हुए थे करछना में 889 नामांकन हुए थे यहाँ पाचँ नामांकन निरस्त हुए वही बीडीसी के लिए प्रचार पर से एक नामांकन निरस्त हुआ है यहाँ 584 नामांकन बचे है बहरिया में 644 में से दाे नामांकन, साेराँव में 374 में से दाे नामांकन निरस्त हुए । काैधिंयारा में एक नामांकन निरस्त हाेने के बाद अब वहाँ 367 दावेदार मैदान में है। इसी तरह शंकरगढ़ में 297 में से एक नामांकन निरस्त हुआ है ।

Share This Article
Leave a Comment