शिक्षाविद डॉ.टीबड़ेवाला को मिला “ प्राइड ऑफ राजस्थान “ सम्मान*-आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी*

News Desk
2 Min Read
IMG 20210203 WA0071
झुंझुनू।चुड़ैला स्थित श्री जेजेटी विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ.विनोद टीबड़ेवाला को सामाजिक संस्था राजस्थान की बेटी की ओर से ‘प्राइड ऑफ राजस्थान’ सम्मान से नवाजा गया है। डॉ. टीबड़ेवाला को यह पुरस्कार ग्रामीण क्षेत्र में विश्वविद्यालय खोल कर ग्रामीण अंचल की बेटियों को शिक्षित करने के लिए दिया गया है।IMG 20210203 WA0072विश्वविद्यालय में हाल ही चुड़ैला गांव की तीन सगी बहनों ने पीएचडी कर टीबड़ेवाला की सोच को गति दी है। राजस्थान की बेटी संस्था के संरक्षक ने कहा कि संस्था ऐसे लोगों को सम्मानित करती है जिन्होंने समाज में लड़कियों की हर क्षेत्र में भागीदारी सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाई है।डॉ.टीबड़ेवाला के प्रयास राजस्थान ही नहीं,भारत के अन्य राज्यों की लड़कियों के सुदृढ़ भविष्य और उनकी हर क्षेत्र में सहभागिता के लिए अनुकरणीय हैं।इस मौके पर डॉ.टीबड़ेवाला ने मुंबई से भेजे संदेश में संस्था का आभार जताते हुए कहा कि नारी शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों में उन्नत शिक्षा उपलब्ध कराने की हमारी सोच का ही परिणाम है कि ग्रामीण अंचल की बेटियां उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही हैं। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रो चेयरपर्सन डॉ. (ब्रिगेडियर) सुरजीत सिंह पाबला,प्रो प्रेसिडेंट डॉ. (कोमोडोर) जवाहर जांगिड़, प्रो प्रेसिडेंट डॉ.अनुराग,डायरेक्टर बालकिशन टीबड़ेवाला जेजेटी पीआरओ रामनिवास सोनी ने डॉ. टीबड़ेवाला को बधाई दी।
Share This Article
Leave a Comment