पिलानी – राष्टी्रय विज्ञान सप्ताह बिरला साइन्स म्यूजियम मे बुद्धवार को मनाया गया । इसमे शिक्षण संस्था के सभी विद्यालयो के करीब 500 से अधिक छात्र-छात्राओ ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया । बिरला शिशु विहार पिलानी के करीब 100 से अधिक कक्षा छः से नोवीः तक के विधार्थीयो ने इस विज्ञान सप्ताह मे भाग लिया । इस मौके पर विधार्थीयों ने विभिन्न प्रकार के मौडल, 3डी पेंटिंग, म्यूजिकल ड्रामा, स्टोरी टेल्लिंग कबाड़ से जुगाड़ आदि गति विधियो मे हिस्सा लिया । बिरला शिशु विहार पिलानी ने रोबोटिक्स चौलेंज मे प्रथम स्थान हास्सिल किया । प्राचार्य पवन वशिष्ठ ने बताया कि इस सप्ताह का मनाने का मुख्य उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करना और विज्ञान तथा प्रोद्योगिकी के क्षेत्र में भारत के योगदान को उजागर करना है ताकि सभी लोग लाभान्वित हों। श्री विज्ञान सप्ताह मे श्रीमती हरगुण अरोड़ा, श्री सतीश शुक्ला और सुश्री प्रतिभा ने सहयोग किया द्यविद्यालय मे प्राचार्य श्री पवन वशिष्ठ ने सभी विजयेताओ को सम्मानित कर उनको प्रतीक चिन्ह भेट किया और भूरी र्प्शंशा की और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभ कामनाए दी द्यइस मोके पर श्रीमति संगीता मिश्रा, श्रीमती नमिता पारीक आदि शिक्षक और शिक्षिकाए उपस्टिथ थे ।