झुंझुनू। लायंस क्लब झुंझुनू व जिला प्रशासन के तत्वावधान में कोविड वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन शुक्रवार को प्रात: साढ़े 9 बजे से सांय 5 बजे तक पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड पर आयोजित होगा। क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ मुकेश एस मूंड ने सभी लायन साथियों से निवेदन किया कि स्वयं व अपने परिचितों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर वैक्सीनेशन अवश्य करवाएं व सहयोग प्रदान करें। इस शिविर के संयोजक लायन सुभाष प्रजापत व प्रायोजक लायन मनोज सिंह टीकेएन होंगे। इसी अवसर पर जिला कलेक्टर उमरदीन खान द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन जागरूकता महा अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर पंसारी लायंस अस्पताल से रवाना करेंगे। क्लब अध्यक्ष एमजेएफ लायन डॉ मुकेश एस मूंड ने बताया की इस अभियान के अंतर्गत जिले वासियों को वैक्सीनेशन करवाने के लिए जागरूक किया जाएगा व कोरोना बचाव से संबंधित जानकारियां व मास्क उपलब्ध करवाए जाएंगे। एक माह चलने वाले इस महा अभियान के संयोजक लायन सुभाष प्रजापत व प्रायोजक लायन मनोज सिंह टीकेएन होंगे।
लायंस क्लब का कोविड वैक्सीनेशन शिविर आज -आँचलिक ख़बरें-संजय सोनी
