समस्तीपुर में नए साल पर डॉग शो का हुआ आयोजन-आंचलिक ख़बरें-अमर कुमार चन्दन

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 7

 अमर कुमार चंदन
समस्तीपुर

यू तो समस्तीपुर में नए साल के मौके पर लोग गजराज पैलेस में आकर कई तरह के पशु पक्षी और पार्क के सुनहरे नजारे का लुफ्त उठाते रहे है लेकिन इस बार यहाँ आयोजित डॉग शो को देखने के लिए लोगों में खासा उत्साह बना रहा।गौरतलब है कि समस्तीपुर के गजराज पैलेस को चिड़ियाघर के रूप में देखा जाता है यहां पर कई हाथी, घोड़ा ऊंट,बत्तख,शुतुरमुर्ग समेत कई तरह के पशु पक्षी को रखा गया है साथ ही नौका विहार की व्यवस्था भी रही है। जिसे मुफ्त में देखने के लिए सालों भर लोग अपने परिवार के साथ आते रहते है।इस साल नए साल को एक खास तरह से इंजॉय करने के ख्याल से एक डॉग शो भी आयोजित किया गया जिसमें पूरे बिहार के कई जिलों से बिभिन्न प्रजाति के डॉग्स को शामिल किया गया।इसमे हर प्रजाति से मिलाकर प्रथम,द्वितीय औऱ तृतीय स्थान पाने वाले कुत्ते को पुरष्कृत किया गया।इनमें चयन के लिए कोलकाता से शुसन्तो ठाकुर और धनबाद से चन्दन चक्रबर्ती को बुलाया गया था।इस अवसर पर काफी संख्या में लोग नए साल को जश्न के तौर पर मनाते हुए सेलिब्रेट किया।

Share This Article
Leave a Comment