लखीमपुर खीरी-सैनिक सम्मेलन व विदाई समारोह का आयोजन-आँचलिक ख़बरें-अभिषेक शुक्ला

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 11

लखीमपुर खीरी पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस अधीक्षक खीरी पूनम की अध्यक्षता में वृहत सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। उक्त सम्मेलन में जनपद के पुलिस राजपत्रित अधिकारीगण, विभिन्न थानों से प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, थानों, पुलिस लाइन व विभिन्न पुलिस शाखाओं से अधिकारी/कर्मचारी सम्मिलित हुए। सम्मेलन के दौरान महोदया द्वारा विगत वर्ष 2019 में पुलिस के सराहनीय कार्यों की सराहना करते हुए शासन/पुलिस मुख्यालय द्वारा पुलिसकर्मियों की सुविधाओं हेतु किए गए विभिन्न कार्यों के विषय में सभी को विस्तार से अवगत कराया गया तथा कर्मचारियों से संवाद स्थापित किया गया। तदोपरांत समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को आगामी नववर्ष-2020 की शुभकामनाएं देते हुए नव-वर्ष में नए सकारात्मक संकल्पों के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की उज्जवल छवि के निर्माण में योगदान करने हेतु प्रेरित किया गया।
वृहत सैनिक सम्मेलन के उपरान्त पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए पुलिसकर्मियों के विदाई समारोह के दौरान पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा जनपद खीरी से सेवानिवृत्त हुए,1. उ०नि० उमेश कुमार।,2. उ०नि० करुणाकान्त द्विवेदी,3. उ०नि० अशोक कुमार,4. हे०का० बृजेन्द्र कुमार को उपहार, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति-पत्र देकर नववर्ष सहित उनके आगामी सुखमय व समृद्ध जीवन की शुभकामनाओं सहित विदा किया गया।

Share This Article
Leave a Comment