एनटीपीसी रेलवे रेक से दिनदहाडे कोयला चोरी होना सुर्खियो मे|
सीआईएसएफ़ और जयन्त पुलिस बनी मुकदर्शक, कोयला माफ़िया के हौसले बुलन्द|
सिंगरौली (जयंत)। उर्जान्चल में कोयला कबाड़ डीजल माफ़िया फिर से बड़े पैमाने पर पनपने लगे हैं| एनसीएल कोयला खदान व रेलवे की मालगाड़ी इन सीकेडी माफ़ियाओ का मुफ़िद ठिकाना बनती है चोरी का| उर्जान्चल मे ईन दिनो कोयला चोर बेखौफ़ अवैध कोयला का परिवहन कर रहे है| एनटीपीसी के रैक से दिनदहाड़े कोल माफिया के संरक्षण में कोयला उतारते देखे जा रहे हैं कोयला चोर| सीआईएसफ मूकदर्शक बन देखता है पुरा नजारा| एनसीएल जयंत सीएचपी से ट्रेन के माध्यम से कोयला लोड होकर एनटीपीसी को जाता है, ट्रेन जयंत के गोलाई बस्ती से लेकर वारफ़ाल तक खडी रहती है| कोयला माफ़िया व अधिकारियो की साठ-गाठ से कोयला लोड ट्रेन, रेलवे ट्रेक पर खडी कर दी जाती है| फिर कोयला लोडेड ट्रेन पर सवार होते है कोल माफिया के गुर्गे, तत्पश्चात दिखावे के लिए धीरे-धीरे ट्रेन आगे बढ़ती हैं| निर्धारित निश्चित समय के अनुसार ताबतोड़ कोयला उतारकर ट्रेन से उतर जाते हैं गुर्गे| फिर खेल चलता हैं कोयला एकत्रित करने का और कोयला माफ़िया के संरक्षण मे बोरी में भरकर कोयला को सुरक्षित स्थान पर भंडारण किया जाता है| मध्य रात्रि होते ही ट्रैक्टर एवं पिकअप के माध्यम से कोल माफिया कोयले को जयंत स्थित बनौली के जंगल मे एकत्रित करवाता हैं| एकत्रित कोयला को ट्रक के माध्यम से फ़र्जी बिल्टी पर
चँदासी मंडी पहुँचाया जा रहा है|
अभी कुछ दिन पहले अवैध कोयला परिवहन करते कोल माफिया का एक ट्रैक्टर जयंत पुलिस के द्वारा पकड़ा गया था|मगर यह करवाई तो महज खानापुर्ति प्रतित हुई और महीनों नही बीते की ट्रैक्टर का जमानत हो गया| सुत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोल माफिया का अवैध कारोबार का बागडोर गोलाई बस्ती के पंडित नामक व्यक्ति के हाथों में है, जो शाम ढ़लते ही हो जाता हैं सक्रिय और रेलवे रेक से उतारे कोयले को भंडारण किए स्थान से बनौली के जंगल तक पहुचाने की जिम्मेदारी पंडित नामक व्यक्ति की होती है|सीआईएसफ के जवान अक्सर गश्त लगाते रहतें हैं एनटीपीसी के कोयला लोड ट्रेन के निगरानी मे, फिर भी सीआईएसएफ़ को नही दिख रहा हैं यह अवैध कोयले का काला कारोबार| आप कभी भी जयंत के वारफाल से गोलाई बस्ती तक ट्रेन पटरी के बगल में बिखरा पड़ा कोयला देख सकते हैं| दिन भर खुलेआम चल रहा हैं कोयले का अवैध कारोबार, प्रशासन बना धृतराष्ट्र और सीआईएसएफ़ ने अपने आँखो पर बान्धी पट्टी|
किसके सह पर फल फूल रहा हैं जयंत में अबैध कोयले का काला कारोबार? सिन्गरौली पुलिस अधीक्षक के बेदाग छवि को कौन लगा रहा है बट्टा?