चुनाव आयोग व राज्य सरकार से की अपील
झुंझुनू।जिला झुंझुनू के बुहाना पंचायत समिति के पूर्व प्रधान बजरंगलाल नेहरा ने राज्य के चुनाव आयोग व राज्य सरकार से पत्र भेज कर मांग की है की हाल ही में प्रदेश में होने जा रहे पंचायत राज चुनाव के पंचो व सरपंचो के साथ ही जिला परिषदो एवं पंचायत समितियों के चुनाव साथ ही करवाये जाये।नेहरा ने पत्र में लिखा है कि पूर्व में पंचायती राज चुनाव पंचो सरपंचो के साथ ही जिला परिषदों व पंचायत समिति चुनाव साथ ही करवाये जाते थे,लेकिन अबकी बार प्रदेश के पंचायती राज के चुनाव पंचो व सरपंचो के साथ नहीं करवाये जा रहे है,जिससे मतदाताओं व चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों में कई सवाल पैदा कर दिये है।नेहरा ने पत्र में लिखा है कि प्रदेश में पंचायती राज चुनावो का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है लेकिन दूसरी तरफ अभी तक पंचायतो का गठन व सीमांकन का कार्य पूरा भी नहीं हुआ है जब कि सरपंचो,पंचायत समितियों व जिला परिषदों के आरक्षित पदों की लाटरी निकाली जा चूकी है परन्तु चुनाव आयोग द्वारा सरपंचो व पंचो के चुनाव की तिथियों के अलावा पंचायत समितियों व जिला परिषदों के चुनाव की तिथि घोषित नहीं की गई है।जिससे अब की बार होने वाले पंचायत राज चुनाव लोगों में एक चर्चा का विषय बन गया है।उन्होने पत्र में लिखा है की पूर्व में पंचायतो के चुनाव दो तीन दिन के बाद ही पंचायत समितियों के प्रधानों व जिला प्रमुखो के चुनाव करवाये जाते थे,लेकिन अब की बार ऐसा नहीं हो रहा है।वर्तमान चुनाव प्रक्रिया में सरकारी मशीनरी व सरकारी धन अधिक खर्च होगा तथा समय भी अधिक खर्च होगा।चुनाव पार्टीयों को कई बार चुनाव करवाने के लिये चुनाव बूथों पर जाना पड़ेगा। इसलिये उन्होने मांग की है की न्यायलय के निर्णय के बाद ही सरपंच व पंचो के चुनावों के तुरन्त बाद पंचायत समितियों व जिला परिषदों के चुनाव करवाते तो न्योचित होता।