ऋषि सृंग के आश्रम सिंहेश्वर धाम से सीएम नीतीश कुमार ने जिले में जल जीवन हरियाली मिशन की शुरुआत की… इस दौरन सीएम सिंहेश्वर मंदिर परिसर में बने तालाब का निरिक्षण किया और उसके आस-पास लगे पैर-पौधों का जायजा लिया… सीएम के स्वागत के लिए मवेशी हाट मैदान में उनके मिशन को ध्यान में रख कर स्कूली बच्चों द्वारा मानव वृक्ष का निर्माण किया गया और विभिन्न विभागों के स्टॉल भी लगाए गए… सीएम ने मधेपुरा में औषधीय खेती करने वाले किसान शम्भू शरण भरतीय के स्टॉल का भी जायजा लिया और उनके खेत में जाने की इच्छा जतायी….सीएम के कार्यक्रम से आम लोगों को दूर रखा गया इसलिए काफी संख्या में लोग सड़क और ग्राउंड से बहार सीएम के एक झलक पाने को बेताब दिखे…. जदयू प्रवक्ता ने इस यात्रा को महज प्रयावरण सुरक्षा से जुड़ा यात्रा बताया..
सीएम नीतीश कुमार ने जल जीवन हरियाली मिशन की शुरुआत की-आंचलिक ख़बरें-रमन कुमार
