राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा
झुंझुनू।जिले में चले रहे राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) की समीक्षा करने के लिए सोमवार को राज्य स्तरीय अधिकारी झुंझुनू पहुंचे।जिला क्षय निवारण पर आयोजित इस समीक्षा बैठक में डिप्टी स्टेट टीबी ऑफिसर डॉ. पुरूषोत्तम सोनी ने ब्लॉक वार मासिक,त्रैमासिक कार्य का मूल्याकन किया। डॉ. सोनी ने निर्धारित कार्यक्रम विशेष सूचक पर चर्चा करते हुए सभी इंडिकेटर को पूर्ण करने के लिए सभी फिल्ड स्टॉफ को निक्षय पोर्टल पर रियल टाईम एंट्री करने व बकाया एंट्री को आगामी पांच दिन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही टीबी नोटिफिकेश में पिछड़ रहे ब्लॉक सुपरवाईजरों को विशेष कार्य योजना तैयार कर लक्ष्य अर्जित करने की हिदायत दी। वहीं ब्लॉक सिनियर टीबी लैबोरिट्री सुपरवाईजर को अपने ब्लॉक की कमजोर डीएमसी पर विशेष ध्यान देने,आरबीआरसी गतिविधि नियमित रूप से करने व निजी चिकित्सकों से यूडीएसटी रैफरल बढ़ाने व निक्षय पोर्टल पर संबंधित जांच की इंट्री करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. विजयसिंह व स्टेट आईईसी ऑफिसर कमल पालीवान ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में आईईसी-एसीएसएम गतिविधियों की उपयोगिता बताते हुए नियमित रूप से पेसेंट प्रोवाईडर,कम्यूनिटी व स्कूल गतिविधि करने के निर्देश दिए।साथ ही आईईसी-एसीएसएम गतिविधियों में पिछड़ रहे ब्लॉक सुपरवाईजरों को एक माह में उक्त गतिविधियां पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में एमओटीसी डॉ.अजीम अली,डीआरटीबी कॉडिनेटर आंनद चौधरी, जिला पीपीएम कॉर्डिनेटर मोहन चाहर सहित सभी ब्लॉक के सुपरवाईजर स्टॉफ मौजूद रहे।