सिंगरौली जिले के बंधौरा में स्थित एस आर पावर प्लांट के द्वारा 8 माह पहले सार्क प्रोजेक्ट के अंतर्गत अमिलिया घाटी पर बने ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर मार्ग दुरुस्त करने हेतु कार्य कॉन्ट्रैक्टर को दिया गया
सिगरौली ऐसार कम्पनी से पिछले 8 माह पहले सार्क प्रोजेक्ट को ब्लैक स्पाट अमिलिया घाटी चिन्हित कर निर्माण कराने हेतु ठेकेदार को काम दिया गया।
लेकिन अधूरे मे कार्य को छोड़कर ठेकेदार अपनी राशि ले चंपत हो गए।
वहीं ठेकेदार द्वारा काम अधूरा छोड़ दिया गया जिसके कारण सड़क पर गड्ढे बने हुए हैं जिसके वजह से एक्सीडेंट के चांस ज्यादा बढ़ गए ।ऐसार कम्पनी सहित सिविल एच,ओ,डी, की मिलीभगत से नहीं कराया जा रहा काम। आखिर क्यों पूरा नहीं किया गया काम जिम्मेदार व्यक्ति आखिरकार बीच में ही कार्य अवरुद्ध कर कार्य छोड़ कर क्यो चले गए ।वही जिला प्रशासन को इस बात की कोई खबर प्राप्त नहीं हुई है।कार्य अधूरा छोड़ने के कारण बडी दुर्घटना होने का कर रहे हैं इंतजार।वही इस कार्य के लिए 32 लाख रुपए आवंटित किए गए थे लगभग आधी राशि चंपत कर ठेकेदार मौके स्थल से कार्य अधूरा छोड़कर भाग गए। अमिलिया मार्ग के ब्लैक स्पॉट की वजह से रोजाना कई बड़े हादसे होते आ रहे हैं। आखिर ऐसार प्रबंधन क्यों बैठा है, चुप्पी साधे क्या किसी बड़ी घटना का होने का कर रहा है इंतजार।
अधूरा कार्य को छोड़कर ठेकेदार अपनी राशि ले चंपत हो गए-आँचलिक ख़बरें-अजय पांन्डे व शैलेश

Leave a Comment
Leave a Comment