कम लेटस शेयर संगठन,इंदौर,द्वारा एक प्रयास मुस्कुराहट देने का-आंचलिक ख़बरें-मनन संघवी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 06 at 11.08.17 AM 1

विगत दि. 4 जनवरी की सर्द रात में भारत अगेन्स्ट करप्शन के प्रदेश अध्यक्ष मनन संघवी व कम लेटस शेयर , इंदौर के संस्थापक सिद्धार्थ काकाणी व उनकी टीम के विशेष सहयोग से शहर के अलग-अलग निचली बस्तीयो में जाकर निवासरत असहाय गरीब परिवारों को कम्बल , कपड़े , कान पट्टीया , बच्चों को फल व टॉफियां के साथ नाश्ता आदि के वितरण का पुनीत कार्य किया गया।

WhatsApp Image 2020 01 06 at 11.08.16 AM 696x928 1

ठंड से ठिठुरते वयस्क महिला-पुरुष के साथ बच्चे भी कम्बल , स्वेटर्स आदि को पा कर अत्यंत प्रसन्न हुए। ज्ञात रहे कि इससे पूर्व भी भारत अगेन्स्ट करप्शन , इंदौर , के सदस्यों द्वारा 31 दिसंबर को भी अभावयुक्त जीवन ज्ञापन कर रहे परिवारों को 101 कम्बल का वितरण किया गया था।

सिद्धार्थ काकाणी व मनन संघवी ने बताया कि ये सिर्फ आगाज है , जिसे पूर्ण अंजाम तक पहुचाने के लिए संघठन इच्छुक दानदाताओं को सहयोग हेतु नम्रतापूर्वक आह्वान करता हैं।

Share This Article
Leave a Comment