ग्रेटर नोएडा बना खूनी इलाका ,लूटपाट की वारदात ने ली एक बेकसूर की जान-आँचलिक ख़बरें-रूपम वर्मा

News Desk
By News Desk
6 Min Read
maxresdefault 71

पूछता हैं गौतमबुद्धनगर की आखिर क्या गलती थे उस निर्दोष की बस यही ना पीड़ित गौरव चन्देल ने नई कार ली , दिनरात मेहनत कर किश्तों पर घर ली ताकि अपने परिवार को अच्छी जिंदगी दे पाए क्या अच्छी जिंदगी जीना गुनाह हैं ,अब देखना ये हैं की क्या सरकार आखिर सरकार मैनेजर गौरव की परिवार की जिम्मेदारी लेगी ,और कब अपराधियो को सजा देगी।ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी फेज 1 के आई ब्लॉक 5 /1272 गुड़गांव के 3M इंडिया Ltd में रीजनल मैनेजर गौरव चंदेल अपने माँ ,पत्नी और एक बेटे के साथ करीब 2016 से अपने निबास में रहते थे ।
पत्नी प्रीति चन्देल ने बदहास होकर पूरे पुलिस प्रसाशन को कोशा —–प्रीति का साफ साफ कहना ये हैं कि अगर ग्रेटर नोएडा की पुलिस सुबिधा अच्छी होती तो आज उनके पति की जान नही जाती ।
प्रीति बताती हैं कि गौरव ने आखरी कॉल तब किया था जब वो परथला चौक पर पहुँचे थे ,गौरव इतने कहने पर की वो 10 मिनट में पहुँच जाएंगे तबतक फोन ब्रेक हो गयी ।
जब देर रात तक गौरव घर नही पहुँचे ,तब प्रीति अपने सहेलियों और पारिवारिक दोस्तो के साथ सुबह के 4 बजे तक 5 -6 गाड़ियों से गौरव को ढूंढने निकले ,कोई अता -पता न मिलने पर प्रीति चंदेल ने ग्रेटर नोएडा के चेरी कॉउंटी ,गौर सिटी चौकी समेत विसरख थाने के चक्कर लगाएं ।

न चौकी में सुनवाई हुई और न ही थाने में रपट लिखवाने के बाद विसरख थाने पुलिस ,Fir दर्ज के लिए 10 बजे इंतजार करने को कहा ,

पीड़ित की पत्नी प्रीति का कहना हैं कि अगर सही टाइम पर पुलिस छानबीन पे लग जाती तो हमे अबतक अपराधी का सुराग मिल जाता,प्रीति ने भावुक होकर बोला कि मेरे पति की किसी से जात्तती दुशमनी नही थी ,उन गुंडों का आखिर क्या बिगाड़ा था गौरव ने जो उनसे सबकुछ छीनकर मार दिया ।

फिलहाल में ही करीब 2 महीने पहले नई कार उन्होंने ली थी ,वारदात में कार ,मोबाइल ,लैपटॉप भी लूट ली गयी ,
एसएसपी गौतमबुद्धनगर ने कहा की वो पूरी जांच करेंगे और वारदात के थ तक जाकर अपराधी को पकड़ेंगे पर सवाल ये उठता हैं कि आखिर ये कैसी कानून व्यवस्था हैं जहाँ अपराधी का कोई सुराग नही मिल पाया ,अबतक तो मिल जाना चाहिए था कार भी नही मिली कार के न० प्लेट के माध्यम से अबतक सुराग मिल जाना चाहिए ।
आखिर कौन हैं वो अपराधी ?जिस तरह से हिंडन नदी पर गौरव की डेथ बॉडी मिली उससे साफ पता चलता है कि गौरव को काफी प्रताड़ित किया गया ,पोस्टमार्टम के माध्यम से पता चला कि गौरव को पीछे सिर में गोली मारी गयी हैं में यैसा लगता हैं कि गौरव ने अपने बचाव के लिए भागने का काफी प्रयास किया पर उन दरिंदों ने बेरहमी से मार गिराया ।
प्रीति के अनुसार उनके पति के साथ साजिस के तहत वारदात हुई हैं उन्हें प्रसाशन से अपने पति के हत्यारे को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की हैं जिससे कि आगे कोई भी अपराधी किसी भी बेकसूर को मौत के घाट ग्रेटर नोएडा बना खूनी इलाका ,लूटपाट की वारदात ने एक बेकसूर की जान —
ग्रेटर नोएडा में करीब 1 साल से लगातार चेनेसनेचिंग समेत मोबाईल चोरी ,बच्चों की किडनैपिंग की वारदात होती रही हैं ।
फिर भी पुलिस सुरक्षा नही दी गयी जिसके बजह एक बेकसूर को अपने जान गवानी पड़ी और एक घर बर्बाद हो गया ।गौरव चन्देल अपने घर मे अकेले पुरुष सदस्य थे ,उनके बहनोई की भी मलेशिया में पहले ही मौत हो गयी थी ,अब गौरव की बिना उनका परिवार बिल्कुल बिखर गया हैं ,परिवार को संभालने के लिए सरकार को मुआवजा देने की जरूरत हैं ,साथ मे गौरव की पत्नी को नॉकरी दे ताकि वो अपने साथ अपनी सास का जीविकोपार्जन और अपने बेटे की परवरिश भलीभांति कर पाए ।

ग्रेटर नोएडा के गौरसिटी सोसायटी फेज 1 /I-5 ,F- 1272 में सरकारी कर्मचारी गौरव चन्देल अपने फ्लैट में पत्नि प्रीति चंदेल(B.SCpass/MCA),एक 12 साल का बेटा और अपनी माँ के साथ छोटे से परिवार में खुशी- खुशी रहते थे ।

करीब 2 महीने पहले नई कार ली,कार लूटपाट के कारण बनी,गैंगस्टरों ने कर के साथ लैपटाप ,मोबाइल सब लूट ली ,
पुलिस की लापरवाही के कारण अभी तक कोई सुराग नही मिल पाया हैं ।

यैसे पीड़ित के परिजनों को ढाढ़स देने गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ० महेश शर्मा और विधायक नागर जी भी पहुँचे और गौरव चन्देल की परिवार को अच्छी सुविधा के साथ उनके बेटे आदित्य चन्देल की निःशुल्क शिक्षा के लिए गौर इंटरनेशनल स्कूल से बात करने का आश्वाशन दिया हैं,पर क्या मिर्तक गौरव चंदेल की पत्नी प्रीति को अच्छी शिक्षा के बाबजूद अपने बेटे और सास के साथ खुद की जीविकोपार्जन के लिए सरकार सरकारी नॉकरी देगी ताकि पीड़ित परिवार का जीवन निर्वाह अच्छे से हो सके ।

Share This Article
Leave a Comment