समस्तीपुर जिला के उजियारपुर प्रखंड चैता उतरी पंचायत सिमरा पोखर से अतिक्रमण हटाने पर भाकपा माले कार्यकर्ता प्रतिरोध मार्च निकाला
उजियार पुर प्रखंड के चैता उत्तरी पन्चायत के वार्ड 10 सिमरा पोखर के भिन्डा पर बसे दलित राजेन्द्र दास, राम भरोस दास, चमरू दास, आनन्दी दास, अशर्फी दास, महेन्द्र दास, लालो दास, प्रेम लाल दास, सिंहेश्वर दास एवं वीशो दास सहित 10 गरीबों को घर हटाये जाने की एवं पुलिसिया धमकी दिये जाने के विरोध में भाकपा माले प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों एवं माले कार्यकर्ताओं ने सुन्डी चौक तक प्रतिरोध मार्च निकाला एवं शाखा सचिव शिवदानी दास की अध्यक्षता में प्रतिरोध सभा किया। सभा को सम्बोधित करते हुए प्रखंड सचिव कॉमरेड महावीर पोद्दार ने कहा कि गरीबों को घर हटाये जाने की एवं पुलिसिया धमकी दिया जाना नीतीश मोदी सरकार का आत्मघाती कदम है। उन्होंने गरीबों को आह्वान करते हुए कहा कि मांगने से भीख मिलती है अघिकार छिनना पङता है। उन्होंने अन्चलाधिकारी को कहा कि पन्चायत में 30-35 एकड़ जमीन गैर मजरूआ आम एवं खास है, बेनामी और भूदानी है, हिन्द केसरे की जमीन है उसे खाली करवाइये और कब्जा कीजिये। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि बिना गरीबों को जमीन दिये और घर बनवाकर बसाये बगैर पुलिस के सहयोग से हटाने पर तीखा जनसन्घर्ष होगा। उन्होंने जोर देकर कहा कि गरीबों को घर हटाये जाने की पुलिसिया धमकी दिया जाता है किन्तु चैता बस्तरी ठाकुरबाङी के दो महन्थ के हत्यारे को घटना के करीब साढ़े छः वर्ष बीत जाने के बाद भी पुलिस अपराधियों को पकड़ने में विफल है। आन्दोलनकारियों ने नोटिस वापस लेने की मांग की है। सभा को शाखा सचिव दिलीप कुमार राय, विमल दास, अभिषेक कुमार, बलराम सहनी, राजा राम दास, मुनेव लाल दास, अमरेश राय, रिन्कू देवी, बबिता देवी, निर्मला देवी, सुनिता देवी प्रेम लाल दास आदि ने सम्बोधित किया।