आम आदमी पार्टी का थीम सांग “लगे रहो केजरीवाल” लांच-आंचलिक ख़बरें-जय प्रकाश श्रीवास्तव

News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2020 01 13 at 12.29.55 PM

– पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह समेत अन्य नेताओं ने पार्टी कार्यालय पर आडियो-वीडियो किया लांच

– आम आदमी पार्टी ने लोगों के दिल से निकले “लगे रहो केजरीवाल” नारे को बनाया पार्टी का अधिकारिक सांग

– लगे रहो केजरीवाल डाॅट काॅम वेबसाइट पर पार्टी का गाना आडियो व वीडियो के रूप में है उपलब्ध, वहां से कर सकेंगे डाॅउनलोड : मनीष सिसोदिया

– पार्टी सांग में शामिल की गई दिल्ली के लोगों की भावनाएं, संगीत निदेशक विशाल डडवानी ने दी है धुन और आवाज

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपना आधिकारिक सांग “लगे रहो केजरीवाल” का आडियो-वीडियो लांच कर दिया। पार्टी मुख्यालय में इस गीत को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह व अन्नेय लांच किया। इस गीत के जरिये दिल्ली के निवासियों की भावनाओं को प्रदर्शित किया गया है। साथ ही केजरीवाल सरकार के पांच साल के कार्यकाल में किए गए ऐतिहासिक कार्यों को बताने की कोशिश की गई है। उप मुख्यमंत्री ने “लगे रहो केजरीवाल डॉट कॉम” (lagerahokejriwal.com) नाम से वेबसाइट भी लांच किया है, जहां यह गाना आडियो और वीडियो के रूप में उपलब्ध है। वहां से कोई भी आॅनलाइन जाकर डाउनलोड करके सुन सकता है। इस गाने को सुप्रसिद्ध संगीत निदेशक व गायक विशाल डडलानी ने अपनी धुन और संगीत देकर तैयार किया है।

WhatsApp Image 2020 01 13 at 12.29.57 PM 1

इस दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि यह गाना न सिर्फ दिल्ली के लोगों की आवाज है, बल्कि यह अगले पांच साल तक दिल्ली का थीम सांग भी बनने जा रहा है।

पार्टी मुख्यालय में शनिवार को पार्टी के आधिकारिक सांग को लांच करने के दौरान उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम जहां भी गए, जिस भी नुक्कड़ और मीटिंग में गए, रास्ते में और बाजार में लोगों से मिले, सभी लोगों ने यही कहा कि अरविंद केजरीवाल जी ने बहुत काम किया है। लगे रहो…। आज दिल्ली के बीच से यह नारा निकल कर आया है कि “अच्छे बीते पांच साल, लगे रहो केजरीवाल।” दिल्ली के लोगों ने प्रेम, विश्वास और उम्मीद से बोला है कि लगे रहो केजरीवाल। पूरी दिल्ली के लोगों और युवाओं ने नारे को बार-बार दोहराया। आज वही नारा आम आदमी पार्टी का अधिकारिक सांग बन गया है। हर तरफ यही गीत जनता गुनगुना रही है। आज आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए यह आधिकारिक सांग लांच कर दिया है। यह सांग दिल्ली के लोगों की आवाज है। “लगे रहो केजरीवाल…” यह गाना दिल्ली के लोगों का भारी समर्थन और आशीर्वाद है। सुप्रसिद्ध म्यूजिक निदेशक विशाल डडलानी ने इस गीत को धुन और अपनी आवाज दी है। इसका एक वीडियो भी तैयार किया गया है। दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल जी से जो प्यार, सम्मान और उम्मीद रख रही है, उसे कोई भी गाना या वीडियो दर्शाने के लिए छोटा ही पड़ेगा। अगले 30 दिन तक यह वीडियो और आडियो गाना दिल्ली की जनता में गूंजेगा। इस गाने को वेबसाइट “लगे रहो केजरीवाल डाॅट काॅम” से भी डाउनलोड किया जा सकता है या वहां जाकर सुन सकते हैं। वहां गाने का आडियो और वीडियो वर्जन उपलब्ध है। इसे लोग अपनी कार और मोबाइल में चला सकते हैं। अगले तीस दिनों तक यह गाना चुनावी सभाओं में चलेगा।
——

पिछले चुनाव में लांच “पांच साल केजरीवाल” गाना भी रहा हिट : मनीष सिसोदिया

हमने पिछले चुनाव में भी “पांच साल केजरीवाल” गाना लांच किया था। वह गाना भी काफी हिट हुआ था। आज भी लोग उस गाने को अपनी व्यक्तिगत पार्टियों में इस्तेमाल करते हैं। उसी तरह, “लगे रहो केजरीवाल” गाना भी अगले पांच साल तक दिल्ली का थीम सांग बनने जा रहा है। अभी इसे अगले 30 दिन तक हम सभी दिल्ली के कोने-कोने में सुनेंगे। इस गाने पर परफार्मेंस करने के लिए हमने 20 टीम तैयार की है। अभी सैकड़ों टीमें और बनाई जाएंगी, जो सड़कों, नुक्कड़, बाजार और सभाओं में इस गाने पर परफार्मेंस करेंगी।

Share This Article
Leave a Comment