जाँच के दौरान रेलवे पुलिस को बोर में बंद 120 कछुवे मिलें-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

Aanchalik Khabre
1 Min Read
maxresdefault 118

– छपरा जंकशन पर आज शराब माफियाओ को लेकर सभी ट्रेनों में किया जा रहा संघन जाँच अभियान । जाँच के दौरान रेल पुलिस को आजमगढ़ कोलकता एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 13138 से चट के बोरे में बंद कर लगभग 120 कछुवे को अज्ञात लोगो द्वारा तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। तभी जाँच के क्रम में रेल पुलिस की नजर बोरे पर पड़ी जिसे देखने पर बोरा से हिलने डुलने की प्रतीत हुआ पुलिस ने तुरन्त उसे खोला तो पाया कि पूरा बोरा कछुवे से भरा पड़ा है जिसे छपरा जंकशन पर ही उतार लिया गया और थाने लाकर छपरा वन विभाग को सुचना दिया गया कि इसे गंगा जी में छोड़ दिया जाये।

Share This Article
Leave a Comment